जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कचहरी के समीप शहीद सदानंद स्मारक पर शनिवार को अमर शहीद सदानंद की 42 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया. मौके पर विजय वर्मा ने कहा वे सच्चे क्रांति कारी थे. उनकी सहादत को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए मधेपुरा मंडल कारा का नाम शहीद सदानंद कारा रखने के लिए सरकार के से मांग की जायेगी. मौके पर पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला प्रो विजेंद्र नारायण यादव, जदयू जिला सियाराम यादव, प्रधान बाबू, शिव गुलाम मेहता, शियाराम यादव, प्रसन्न कुमार, अशोक चौधरी, विद्यानंद महतो, मो जुम्मन, शिवनारायण यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, अमरेश यादव, जयकांत यादव, अंजय यादव, नवीन कुमार “गोपी”, खोखा प्रसाद यादव, चंदन यादव आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)