जिला प्रशासन ने दिया आमजनों को धन्यवाद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मार्च 2016

जिला प्रशासन ने दिया आमजनों को धन्यवाद

शुक्रवार को मासिक पत्रकार सम्मेलन करते हुए इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए छात्रों, अभिभावकों, परीक्षा कर्मियों एवं पुलिस बल को जिलाधिकारी मो. सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि अब छात्रों की पढ़ाई हो इसके लिए लगातार स्कूलों एवं कालेजों में औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों की खबर ली जायेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 29 परीक्षा केन्द्रों पर 11 मार्च से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 30808 परीक्षार्थियों में से 30015 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. इन परीक्षाओं में पुरी तरह कदाचारमुक्ति के लिए कारगर उपाय किये गये थे. लिहाजा मात्र 20 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. उन्होंने यह भी कहा की अब संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा और मदरसा बोर्ड की परीक्षा में भी कदाचार पर पुरी पाबंदी होगी. जिलाधिकारी मो. सोहैल ने बताया कि अब अब स्कूल एवं कालेजों का वे स्वयं और उनके पदाधिकारीगण औचक निरीक्षण करेंगे. यह औचक निरीक्षण सुबह 9 से 10 के बीच और दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की जायगी ताकि शिक्षक उपस्थित रहे. छात्रों को भी चाहिए कि अपनी उपस्थिति दर्ज करावें और क्लास नहीं होने पर मुझे शिकायत करें.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages