शुक्रवार को मासिक पत्रकार सम्मेलन करते हुए इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए छात्रों, अभिभावकों, परीक्षा कर्मियों एवं पुलिस बल को जिलाधिकारी मो. सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि अब छात्रों की पढ़ाई हो इसके लिए लगातार स्कूलों एवं कालेजों में औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों की खबर ली जायेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 29 परीक्षा केन्द्रों पर 11 मार्च से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 30808 परीक्षार्थियों में से 30015 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. इन परीक्षाओं में पुरी तरह कदाचारमुक्ति के लिए कारगर उपाय किये गये थे. लिहाजा मात्र 20 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. उन्होंने यह भी कहा की अब संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा और मदरसा बोर्ड की परीक्षा में भी कदाचार पर पुरी पाबंदी होगी. जिलाधिकारी मो. सोहैल ने बताया कि अब अब स्कूल एवं कालेजों का वे स्वयं और उनके पदाधिकारीगण औचक निरीक्षण करेंगे. यह औचक निरीक्षण सुबह 9 से 10 के बीच और दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की जायगी ताकि शिक्षक उपस्थित रहे. छात्रों को भी चाहिए कि अपनी उपस्थिति दर्ज करावें और क्लास नहीं होने पर मुझे शिकायत करें. (रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
हंस पत्रिका ने की मधेपुरा खबर की प्रशंसा देखने के लिए क्लिक करें
डेस्क: बीपीएससी ने बुधवार रात को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मधेपुरा जिल...
संपर्क फ़ॉर्म
Advertisement
About Me
सुनीत साना, (M. D)
मैनेजिंग डायरेक्टर
(किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com)