दो दिवसीय महिंद्रा महोत्सव शुरू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मार्च 2016

दो दिवसीय महिंद्रा महोत्सव शुरू

मधेपुरा में पहली बार महिन्द्रा एवं ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. की तरफ से केशव कन्या उच्च के मैदान में दो दिवसीय महिंद्रा महोत्सव का विशाल आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय मधेपुरा के प्रीतिकुलपति श्री जय प्रकाशनारायण झा एवं ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. के निदेशक श्री ब्रजेश चन्द्र मिश्र ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के ब्रजेश चन्द्र मिश्र ने बताया की आयोजन में महिंद्रा की सभी गाड़ियों का प्रदर्शन किया गया. इस महोत्सव में पुरानी गाड़ियों की मरम्मत भी की जाएगी. मरम्मत करने पर गाड़ियों के पार्ट्स पर 5% और लेबर चार्ज पर 20% की छुट दी जा रही है. यहाँ पुरानी गाड़ी के बदले नयी गाड़ी खरीदने की भी व्यवस्था की गई है. नई बुकिंग करानेवाले ग्राहकों को होली के मौके पर आकर्षक उपहार भी दिया जा रहा हैं. महोत्सव के आखिरी दिन लकी ड्रा किया किया जाएगा और लकी ड्रा में चार भाग्यशाली ग्राहकों को आकर्षण उपहार के रूप में फ्रीज़, टी.वी, एवं साइकिल दिये जायेंगे. ग्राहकों की हर सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. महोत्सव मनोरंजन के साथ-साथ खाने पीने की भी पुरी व्यवस्था की गई है. महिंद्रा कम्पनी की तरफ से कस्टमर केयर पदाधिकारी मृणाल चक्रबर्ती, एरिया मेनेजर अंजनी सिंह ग्राहकों को सलाह देते नजर आये. वही सभी ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. के कर्मचारी ग्राहकों की मदद कर रहे थे.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages