14 पीस विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 मई 2016

14 पीस विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के एक दुकानदार के घर के बाहर से 14 पीस विदेशी शराब के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग  को गुप्त सूचना मिली कि कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के एक दुकानदार द्वारा चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है.सुचना पा कर  उत्पाद विभाग के अधीक्षक महेश्वर मिश्रा ने सुचना की सच्चाई के खरीदार बनकर पहले शराब ली फिर छापामारी की. छापामारी के दौरान टीम ने उसके पुरे घर और दुकान में छापामारी करने पर घर के पिछवाड़े में बने शौचालय में से 14 बोतल (180 एमएल) विदेशी शराब वरामद की. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, सोमेश्वर त्रिपाठी और ज्योति भूषण के साथ मिलकर पप्पू यादव नामक एक दुकानदार के दुकान में छापामारी की गयी. पप्पू यादव को उत्पाद अधिनियम (संशोधित) की धारा 47 ए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages