पत्रकार की पिटाई के बाद थानाध्यक्ष निलंबित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 जून 2016

पत्रकार की पिटाई के बाद थानाध्यक्ष निलंबित

गम्हरिया में प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा पत्रकारों की पिटाई मामले में एसपी विकास कुमार ने गम्हरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार को निलंबित कर दिया. एसपी ने यह कार्रवाई पत्रकारों की मांग पर किया. बुधवार को इस प्रकरण में एसपी से मिलने गए पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के समाने ही एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. पत्रकारों ने पत्रकार पिटाई प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग रखी थी. वहीं एसपी ने पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान कर उसके विरूद्ध भी निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बताते चलें कि मंगलवार को गम्हरिया में प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस की भिड़ंत के दौरान समाचार संकलन कर रहे पत्रकार डिक्सन राज को पुलिस ने निर्ममता पूर्वक पीटा था. इसके तत्काल बाद ही कुछ पत्रकार वहीं पर धरना पर बैठ गए थे. वहां एसपी ने पिटाई पर खेद प्रकट करते हुए तत्काल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया था.
(रिपोर्ट- गम्हरिया:-मिथुन गुप्ता)

Post Bottom Ad

Pages