नगर स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप से 12 मई को लूटी गई बाइक की घटना में शामिल अपराधी तूफानी यादव उर्फ तूफान कुमार राणा को सोमवार की रात पुलिस ने चांदनी चौक के समीप गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बाइक लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारा. लूटी गई बाईक की बरामदगी के लिए छापामारी जारी है. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान में जुटे पुलिस टीम के सदस्यों ने चांदनी चौक के समीप से कुख्यात अपराधी तूफानी यादव को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. तूफानी यादव मवेशी व्यापारी पर गोली चलाने व बाइक लूट कांड में पिछले दस माह से जेल में था. आठ मई को जमानत पर जेल से बाहर आया और 12 मई को फिर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. उसी बाइक लूट कांड में पुलिस तुफानी यादव की तलाश कर रही थी. आखिरकार सोमवार की रात वे पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पूछताछ के दौरान लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ ही अन्य अपराधी के नामों का भी खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक मोबाईल सेट, एक ड्राइ¨वग लाइसेंस भी बरामद किया है. ड्राइ¨वग लाइसेंस प्रमोद कुमार के नाम से जारी किया गया है. प्रमोद कुमार वही व्यक्ति है जिसका बाईक 12 मई की रात अपराधियों ने लूट लिया था. पुलिस टीम में सदर थानाध्यक्ष के अलावे घैलाढ़ थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार, भर्राही ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार, सिपाही अमर कुमार, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्वीशा)
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्वीशा)