गौतम की पीट-पीट कर हत्या, घंटो शहर जाम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 जून 2016

गौतम की पीट-पीट कर हत्या, घंटो शहर जाम

जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर टीपी कालेज स्थित मतगणना केंद्र से महज 50 मीटर दूर बुधवार देर रात मामूली से झगड़े के बाद ट्रक मालिक ने पान दुकानदार गौतम केसरी (25) की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कॉलेज चौक के पास एनएच-106 को छह घंटे तक जाम रखा. बाद में एएसपी और एसडीएम ने बल प्रयोग कर जाम को हटाया. शहर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या दस के निवासी गंगा प्रसाद केसरी की कॉलेज चौक पर पेट्रोप पंप से सटी हुई पान दुकान है. दुकान पर उनके दो बेटे गौतम केसरी और उनके छोटे भाई सचिन बैठते हैं. बुधवार की रात करीब पौने बारह बजे अविनाश कुमार उर्फ छोटू भगत का ट्रक गौतम की दुकान के ठीक सामने रुका. ट्रक चालक फूलो ने इतनी जोर से ब्रेक लगायी कि दुकान के सामने की मिट्टी उखड़ गयी. दुकान पर उस वक्त तीनों बाप-बेटे मौजूद थे. गौतम ने इस बात पर विरोध जताया तो फूलो से उसकी कहासुनी हो गयी. फूलों ने अपने मालिक अविनाश को फोन कर बुला लिया. इसके बाद थोड़ी गरमा-गरमी के बाद लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया. इसके बाद दोनों भाई पिता को दुकान पर छोड़ कर खाने के लिए घर चले गये. गौतम दुकान पर ही सोता था. उसके आने के बाद पिता भी घर चले जाते थे. अविनाश भी वार्ड संख्या दस का ही निवासी है. थोड़ी देर बाद अविनाश कुछ लोगों को लेकर फिर से दुकान पर पहुंचा और दुकान बंद देख बाहर निकलने के लिए आवाज दी. जब गंगा प्रसाद ने दुकान नहीं खोला तो वे कुछ ही दूरी पर चुपचाप बैठ गये. गौतम खाना खा कर घर से जैसे ही दुकान के पास पहुंचा कि घात लगाये अविनाश, फूलो और अन्य लोगों ने लोहे के रॉड से गौतम की पिटाई शुरू कर दी. गौतम के शरीर में जब हरकत बंद हो गयी और गंगा प्रसाद ने शोर मचाया तो वे लोग भाग खड़े हुए. गौतम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सुबह सात बजे सड़क जाम कर दिया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों के लिए बीस लाख के मुआवजे की मांग कर रहे थे. अंतत: करीब दोपहर एक बजे एसडीएम संजय कुमार निराला और एएसपी राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ जाम समाप्त कराया. इस दौरान यात्री परेशान रहे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्वीशा)

Post Bottom Ad

Pages