जल्द ही मधेपुरा की धरती पर देश - विदेश के निवेशकों का लगेगा तांता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 जून 2016

जल्द ही मधेपुरा की धरती पर देश - विदेश के निवेशकों का लगेगा तांता

मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, रेल - इंजन कारखाना खुलने से मधेपुरा प्रगति की ओर अग्रसर है. आने वाले आठ जुलाई को जिले में 'इंवेस्टर्स मीट' का आयोजन किया जा रहा है.आयोजन में देश – विदेश से करीब 65 निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. राज्य की नयी औद्योगिक नीति के अनुसार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष अधिकार और फंड की व्यवस्था की गयी है. डीएम मो. सोहैल ने इसके लिए आवश्यक सारी तैयारी कर ली है. इस 'इंवेस्टर्स मीट' में नॉर ब्रेम्स, सिकेम नेक्सन, इंपीरियल ट्यूब्स प्रा लि, विशय इंटरटेकनोलॉजी, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, एसकेएफ, वीर ओ मेटलस प्रा लि, एवीटीइसी लिमिटेड, एल्गी इक्यूपमेंट्स, अमित इंजीनियर्स, मयूर ग्लास इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इस्टर्न इंजीनियर्स, आर के फोम्स, स्टोन इंडिया लिमिटेड, एयर फ्लो इक्यूपमेंट प्रा लि, हिंदुस्तान फाइबर्स ग्लास वर्क्स, भारत शील लिमिटेड सहित 65 निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. जाहिर है कि आने वाले कुछ सालों में मधेपुरा बिहार काफी विकसित जिलों में से एक होगा और शायद बहुत हद तक बेरोजगारी की समस्या भी खत्म हो जायेगी.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा) 

Post Bottom Ad

Pages