स्थगित परीक्षा 22/08/2016 से प्रारंभ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 अगस्त 2016

स्थगित परीक्षा 22/08/2016 से प्रारंभ

बीएनएमयू के अंतर्गत संचालित द्वितीय खंड की स्थगित परीक्षा पुनः 22/08/2016 से सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्ववत रहेंगी. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने बताया की स्नातक द्वितीय खंड सत्र - 2015 की परीक्षा 09/08/2016 से 19/08/2016 तक की होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गई थी. जो अब पुनः दिनांक 22/08/2016 से नए कार्यक्रमानुसार पूर्व निधारित परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय एवं पाली में आयोजित होगी. इससे सम्बन्धित विशेष जानकारी हेतु परीक्षार्थी अपने - अपने महाविद्यालय एवं परीक्षा केंद्रों से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:-गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages