मुरलीगंज थाना अंतर गत वार्ड न० 08 से गुप्त सुचना के अधार पर एक पान दुकान में छापामारी कर भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. ज्ञात हो की मुरलीगंज गोल बाजार स्थित पान दुकानदार कार्तिक चौधरी चोरी चोरी पुलिस की आँखों में धुल झोक कर शराब बेचा करता था.लेकिन उसकी यह चलाकी जादा दिन तक नहीं चल पाई. स्वंत्रता दिसव के दिन किसी ने पुलिस को इसकी सुचना दे दी. पुलिस ने अपना समय ना गबाते हुए एक टीम गठित की जिसमे स्थानीय थानाध्यक्ष, कंमाडो दस्ता एवं पुलिस बल के साथ एएसपी ने राजेश कुमार ने मौके पर पहुँच कर छापामारी की. जिसमे 102 बोतल विदेशी शराब एवं 28500 नगदी के साथ गिफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया की उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- एस साना)
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- एस साना)