102 बोतल विदेशी शराब एवं 28500 नगदी के साथ गिफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 अगस्त 2016

102 बोतल विदेशी शराब एवं 28500 नगदी के साथ गिफ्तार

मुरलीगंज थाना अंतर गत वार्ड न० 08 से गुप्त सुचना के अधार पर एक पान दुकान में छापामारी कर भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. ज्ञात हो की मुरलीगंज गोल बाजार स्थित पान दुकानदार कार्तिक चौधरी चोरी चोरी पुलिस की आँखों में धुल झोक कर शराब बेचा करता था.लेकिन उसकी यह चलाकी जादा दिन तक नहीं चल पाई. स्वंत्रता दिसव के दिन किसी ने पुलिस को इसकी सुचना दे दी. पुलिस ने अपना समय ना गबाते हुए एक टीम गठित की जिसमे स्थानीय थानाध्यक्ष, कंमाडो दस्ता एवं पुलिस बल के साथ एएसपी ने राजेश कुमार ने मौके पर पहुँच कर छापामारी की. जिसमे  102 बोतल विदेशी शराब एवं  28500 नगदी के साथ गिफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया की उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- एस साना)

Post Bottom Ad

Pages