पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 घंटे में कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 अगस्त 2016

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 घंटे में कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

बुधवार को रात के तकरीबन 8:00 बजे चार अपराधियों ने हिन्दुस्तान पेपर के एजेंट शशिमन्यु कुमार एवं उनके साथी मोहन कुमार को ओवर टेक कर पहले रोका फिर उनके साथ बेरहमी से मार-पीट कर सड़क पर बेहोश छोड़ दिया. फिर अपराधियों ने उनकी यामहा मोटरसाईकिल एवं तकरीबन 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. साथ ही  अपराधियों ने दो मोबाइल सेट, पर्स, पेनकार्ड एवं चार एटीएम कार्ड सहित अन्य सामानों को भी लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ रहमत अली ने फुर्ती दिखाते हुए एक टीम गठित किया जिसमें  उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष के बी सिंह, पुरैनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, चौसा के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एवं बिहारीगंज के थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दरोगा रविन्द्र नारायण सिंह, रामनिवास सिंह, सहित अन्य कई पुलिस अधिकारियों को शामिल कर घटना की छानबीन की गई. पुलिस की समन्वयनता और तत्परता से घटना के करीब तीन घंटे के अंदर दो अपराधियों को पुलिस ने बाइक के साथ अपने गिरफ्त में कर लिया और घटना के तीन घंटे के भीतर लुटेरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो गया. पीड़ित ने गिरफ्तार सभी अपराधियों को पहचान कर उनके उस घटना का जिम्मेदार ठहराया है. सभी अपराधी पुरैनी और योगीराज के है गिफ्तार अपराधों के पास से एस देशी पिस्तौल एवं दो जिन्दा कारतुस बरामद किया गया. एसपी विकास कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने के महज तीन घंटे के भीतर लुटेरों को पहचान कर घटना का उदभेदन करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी के हम सभी आभारी रहेंगे एवं सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना) 

Post Bottom Ad

Pages