महादलित के जमीन में लगे धान की फसल को भूस्वामियों ने जोता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 अगस्त 2016

महादलित के जमीन में लगे धान की फसल को भूस्वामियों ने जोता

उदाकिशुनगंज के शाहजादपुर पंचायत अंतर्गत डोमराही गाँव में भूस्वामियों और पर्चाधारियों के बीच चल रहे भूमी विवाद का मामला एक बार फिर  तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को दिन के करीब एक बजे भूस्वामीयों पर महादलितों के जमीन में लगे धान की फसल को ट्रैक्टर से उजार देने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित महादलितों का आरोप है कि भूस्वामीयों ने करीब आधे दर्जन हथियार बंद लोगों के साथ जमीन पर पहुँचकर ट्रैक्टर से खेत में लगे धान की फसल को उजार दिया. जब विरोध किया गया तो हथियार बंद लोगों ने महादलित पुरुषों और महिलाओं के साथ मारपीट किया. महादलितो का यह भी आरोप है कि खेत जोतने के दौरान भूस्वामियों ने हवा में एक फायर कर दहशत पैदा करने का प्रयास किया. लेकिन महादलितो की एकजुटता के सामने वे ज्यादा समय तक नहीं टिक सके और ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बुधमा ओपी अध्यक्ष यौगेन्द्र पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ बिवादित स्थल पर पहुँच कर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. घटना के बाद गाँव में दोनों पक्षों के बीच तनाव पूर्ण स्थिति बनीं हुईं है. हलाकि घटना के बाद पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. इधर बुधवार को इस घटना से आहत दर्जनों पुरुष और महिला महादलितो ने उदाकिशुनगंज थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. थानाध्यक्ष के बी सिंह के सामने महादलितो ने बताया कि भूस्वामीयो के लठैत महादलित लोगों को हमेशा तंग करते रहते है. रास्ते चलते लोगों को पकड़ कर जबरन परेशान किया जाता है. महादलितो ने बताया कि डोमारही गाँव के 48 लोगों को परवाना का औपबंधित पर्चा  प्राप्त है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- अमित आनंद)

Post Bottom Ad

Pages