यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 अगस्त 2016

यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

दौरम मधेपुरा रेलवे - स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुविधाओं का काफी अभाव है. प्लेटफॉर्म और रेलवे -पटरियों के साथ-साथ पूरे स्टेशन परिसर में यत्र-तत्र  कूड़े-कचरों, मॉल-मूत्र का जमावड़ा लगा रहता है. इतनी कड़ी धुप में जो यात्री दूर से आते हैं उन्हें पीने के लिए शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल रहा है. प्लेटफॉर्म पर घूमते आवारा पशुओं और कुत्तों के कारण ट्रेन का इंतजार करनेवाले यात्री काफी भयभीत रहते हैं. स्टेशन संचालक व कर्मी इस ओर कोई ख़ास रूचि नहीं लेते हैं जिसके कारण दिनोंदिन स्थिति और दयनीय होती जा रही है.  स्थानीय दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार जब भी कोई  वरीय अधिकारी आते हैं तो आने के पूर्व स्टेशन की साफ - सफाई की जाती है जिससे उनकी करतूतों का पता अधिकारियों को नहीं चलता है.रेल पटरी और प्लेटफॉर्म पर फैले मलमूत्र के कारण बदबू से यात्री परेशान रहते हैं. प्रतीक्षालय के दीवारों पर पान - गुटका की पीक की छींटे यत्र - तत्र फैली रहती है. प्लेट फॉर्म पर स्थित मूत्रालय की साफ सफाई नहीं होने के कारण प्लेटफॉर्म पर पेशाब बहता रहता है. यात्री नाक पर रूमाल रख कर ट्रेन की प्रतीक्षा करते हैं. रेलवे स्टेशन इन दिनों आवारा पशुओं का चारागाह बना हुआ है. प्लेट फॉर्म पर विचरण करते गाय, कुत्ता, बकरी और सुअर के कारण यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना) 

Post Bottom Ad

Pages