राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का निष्पादन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 अगस्त 2016

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का निष्पादन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारी के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में बैंक से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया. कुल 808 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत को लेकर सवेरे से न्यायालय परिसर में भीड़ देखी गयी. बैंक ऋण से जुड़े मामले रहने के कारण जिले के सुदूर क्षेत्रों से काफी लोग आए थे. 10 बजे से शुरू हुए लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए सात बेंच का गठन किया गया था. मामले का निष्पादन में तेजी लाने के लिए स्वयं जिला जज मजहर इमाम व जिलाधिकारी मो सोहैल सभी बेंच पर जाकर समस्या को सुलझाते नजर आए. मौके पर जिला जज ने कहा कि हाल के वर्षों में लोक अदालत के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है. लोग अब लोक अदालत के महत्व को समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोक अदालत मामले के निष्पादन का वो मंच है जहां नहीं किसी की जीत न ही किसी की हार होती है. उन्होंने लोगों से कहा कि आम दिनों में भी जिला में चल रहा है. स्थायी लोक अदालत में मामले को सुलझा सकते है. लोक अदालत में मामले का निष्पादन के लिए सात बैंच का गठन किया गया था. बैच संख्या एक पर सीजेएम विरेन्द्र कुमार, एसीजेएम नीरज कुमार अधिवक्ता सुनील कुमार चौधरी, समीर कुमार स्टेट बैंक से जुड़े मामले का निष्पादन किया. बेंच संख्या दो पर एसीजेएम नवीन कुमार ठाकुर, अधिवक्ता दीपनारायण राय, सूरज कुमार, सच्चिदानंद यादव ने स्टेट बैंक के सिंहेश्वर, घैलाढ़, भर्राही, आलमनगर, कुमारखंड शाखा से जुड़े मामले का निष्पादन किया. बेंच संख्या तीन पर न्यायिक दंडाधिकारी ज्योति कुमार कश्यप, अधिवक्ता सीताराम पंडित, उपेन्द्र साह ने निष्पादित किया. बैंच संख्या चार पर अपर मुंसिफ राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता अजय झा, किरण कुमारी, ने स्टेट बैंक के मुरलीगंज, लालपुर, बिहारीगंज, शंकरपुर तथा गम्हरिया शाखा से जुड़े मामले का निष्पादन किया. बेंच संख्या पांच पर सबजज दशरथ मिश्रा, अधिवक्ता भूलूकचंद्र प्रसाद व चंदेश्वरी राम ने सेंट्रल बैंक के ¨सहेश्वर, इजराईन कला, बिहारीगंज पुरैनी तथा मधेपुरा शाखा से जुड़े मामले का निष्पादन किया. बेंच संख्या छह पर मुंसिफ कुमार कौशल किशोर अधिवक्ता, सतेन्द्र कुमार मिश्रा, सुचिन्द्र सिंह ने बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर ग्रामीण बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का निष्पादन किया. बेंच संख्या सात पर एडीजे रमण कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार, अधिवक्ता सदेय कुमार ने पीएनबी, केनरा बैंक तथा एनआई एक्ट से जुड़े मामले का निष्पादन किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 808 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं एक करोड़ 19 लाख 97 हजार 447 रुपये का रिकवर हुआ. जबकि कुल 3 करोड़ 59 लाख 37 हजार 42 सेटलमेंट हुआ.
(रिपोर्ट- मधेपुरा:-विनायक कुमार "बिक्की")

Post Bottom Ad

Pages