घर-घर पहुंचेगा सफाईकर्मी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अगस्त 2016

घर-घर पहुंचेगा सफाईकर्मी

शहर के लोगों के लिए खुश खबरी है, क्यूकि नगर परिषद् मधेपुरा द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. नगर परिषद् ने यह फैसला लिया है कि नगर परिषद् के कर्मचारियों के द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाने का काम शुरू किया जाएगा. शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में संग्रह हेतु निविदा के निष्पादन के दौरान मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है़. यह वास्तव में नगर परिषद के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है घर-घर जाकर कचरा उठाने से नगर के सभी गली मोहल्ले में स्वच्छ वातावरण होगा. नगरवासियों को कचरा से होनेवाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी़.  मुख्य पार्षद के कहे अनुसार पूरे नगर परिषद क्षेत्र को वार्ड नंबर- 01 से 13 तथा वार्ड नंबर- 14 से 26  दो जोन में बांटा गया है़ दोनों जोन के लिए अलग-अलग संस्था को टेंडर दिया जायेगा. इसमें मुख्य रूप से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहित कर कचरा को नगर परिषद द्वारा निर्धारित डंपिंग स्थल तक पहुंचाना शामिल है़. जोन-ए के लिए दो तथा जोन-बी के लिए चार निविदा दाता ने निविदा डाला है़. निविदा निष्पादन में मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला लेखा पदाधिकारी नप के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य ध्यानी यादव, कमला देवी आदि मौजूद थे़.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages