बीपी मंडल का नाम पुरी दुनियां में हैः सुशील मोदी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 अगस्त 2016

बीपी मंडल का नाम पुरी दुनियां में हैः सुशील मोदी

समारोह का उदघाटन करते सुशील कुमार मोदी व अन्य 

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भूपेंद्र बाबु की प्रतिमा पर फूल चढाते 

समारोह में अतिथियों का स्वागत करते स्वर शोभिता के बच्चे
भगवान श्रीकृष्ण का उपदेश  पुरी दुनियां के लिए प्रासंगिक है. उन्होंने सामाजिक न्याय के माध्यम से राष्ट्रधर्म निर्वहन की बात कही है. बीपी मंडल ने सामाजिक न्याय की लडाई लडते हुए पिछडों को सम्मान देने का काम किया है. आज पिछडे वर्ग के लोग इज्जत की जिंदगी जीते हैं इसके पीछे बीपी मंडल का संघर्ष छिपा है. ये बातें श्रीकृष्ण  सेना और श्रीकृष्ण  सेवा संस्थान  के बैनर तले टीपी काॅलेज में राष्टधर्म और सामाजिक न्याय विषय पर आयोजित परिचर्चा में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही. उन्होंने कांग्रेस को आडे हाथों लेते कहा कि 45 साल के शासन  में उन्होंने पिछडों के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं की. मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू कराने के समय अटल बिहारी बाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोग सरकार में थे. श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एनएच 106 और 107 के की चैडीकरण और उंचीकरण के लिए राशि  का आवंटन कर दिया है. साथ ही मधेपुरा रेल इंजन कारखाना के लिए 20 हजार करोड रुपये का आवंटन किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मधेपुरा सहित 166 प्रखंडों को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की. समारोह को उजियारपुर के भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्टधर्म गांव मोहल्लों से ही शुरू  होती है. जन सेवा का काम राष्ट्रधर्म है. गरीबों को उसका वाजिब हक मिले इसके लिए बीपी मंडल ने रिपोर्ट में पिछडों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया. समारोह को पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, संजीव झा, आलोक रंजन, बिजय कुमार बिमल, प्रतिकुलपति डाॅ जेपीएन झा, उपकुलसचिव डाॅ नरेंद्र श्रीवास्तव, स्वदेश  यादव आदि ने भी संबोधित किया. आयोजन समिति के संयोजक राहुल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया. पूर्व मंत्री डाॅ रविंद्र चरण यादव ने अध्यक्षता की.
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए मोदीः
मधेपुरा में तिरंगा यात्रा में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील  कुमार मोदी शामिल हुए. श्री मोदी का सिंहेश्वर  में भव्य स्वागत किया गया. मधेपुरा काॅलेज चैक पर भूपेंद्र नारायण मंडल, बाजर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद सदानंद और बस स्टैंड चैक पर बीपी मंडल को फूल माला चढाकर नमन किया.  तिरंगा यात्रा में सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्टः मधेपुराः- गरिमा उर्विशा) 

Post Bottom Ad

Pages