श्रिंग ऋषि के तपोवन बाबा सिहेंश्वर नाथ में हर साल लाखों श्रद्धालु आते है और अपनी मानोकामना पूर्ण करते हैं. कोसी की सांस्कृतिक धरोहर है सिंहेश्वर धाम. सावन के तीसरे एवं अंतिम सोमवारी को सिहेंश्वर में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. भक्तो में एक तरफ देश के आजादी का जश्म दूसरी ओर बाबा भोले के दर्शन के उमंग को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर का पट 2 बजे ही खोल दिया. जिससे श्रद्धालओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. हर-हर बम-बम के जयकारे गूंजते रहते हैं, लेकिन सावन में यह गूंज गगनभेदी हो जाता है. धर्म एवं सांस्कृतिक नगरी सिहेंश्वर, जहां सावन मास में श्री बाबा सिहेंश्वर नाथ के दर्शन-पूजन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. सावन के महीने में बाबा सिहेंश्वर नाथ के दर्शन-पूजन के लिए बिहार, नेपाल, बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवरिय़ों का तांता लगा रहता है. मिथिला नगरी में बसे पवित्र नगरी सिहेंश्वर को सावन के महीने का बेसबरी से इंतजार रहता है. सावन के महीने में पूरी सिहेंश्वर नगरी भगवान शिव के रंग में रग जाती है.
(रिपोर्ट: सिहेंश्वर:-एस साना )
(रिपोर्ट: सिहेंश्वर:-एस साना )