जिले भर में 70वां स्वतंत्रता समारोह धूमधाम एवं श्रद्धा से आयोजित किए गए. स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी मुख्य मार्ग से होते हुए, कर्पूरी चौक से पुनः मुख्य मार्ग होते हुए अपने अपने विधालय को प्रस्थान की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था. जिससे किसी प्रकार की कोई असुबिधा नहीं हो. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन की रस्म अदा की गई. झंडोत्तोलन से पूर्व डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से पैरेड का निरीक्षण किया. झंडोत्तोलन के बाद डीएम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए, भारत माता की जयकारा लगाया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त देशभक्तों, महान योद्धाओं, स्वतंत्रता संग्रामियों को शत-शत प्रणाम. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सरकार के पूर्ण शराबबंदी के फैसले का मै समर्थन करता हूँ. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने बापू के रास्ते पर चलने का जो अदम्य साहस दिखाया है, हमसब उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि आज हमें दो तरह के दुश्मनों से लड़ने की आवश्यकता है. एक बाहर से घुसपैठ कर आने वाले और दूसरा जो देश के अन्दर रहकर देश को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं. आंकड़े प्रस्तुत करते हुए डीएम मो० सोहैल ने कहा कि जिले में 18 साल की आयु से अधिक वाले एक साल में 45 लाख लीटर शराब पी जाते हैं. बरामद शराब के आंकड़े बताते हैं कि पढ़े-लिखे लोगों में से भी कुछ लोग शराबबंदी का समर्थन नहीं कर रहे हैं. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तीन स्वतंत्रता सेनानी को सोल ओढा कर गण्यमान्यों को सम्मानित किया गया. वही दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय में जिला न्यायाधीश मजहर इमाम ने सुबह के 8:30 बजे झंत्तोलन किया. विवि परिसर में कुलपति डॉ. विनोद कुमार ने ससमय झंत्तोलन कर लोगों को सबोधित किया. जिला परिषद् कार्यालय में जिप अध्यक्षा मंजू देवी, मधेपुरा सदर थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, डीआरडीए कार्यालय में डीडीसी मिथिलेश कुमार, सिंहेश्वर पुलिस लाइन में एसपी विकास कुमार, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ संजय कुमार निराला ने झंलोत्तोलन किया. बीएन मंडल स्टेडियम में एसपी बिकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार, जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी, एसडीओ संजय कुमार निराला, डीडीसी मिथिलेश, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, आदि लोंग उपस्थित थे. (रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना)
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
हंस पत्रिका ने की मधेपुरा खबर की प्रशंसा देखने के लिए क्लिक करें
डेस्क: बीपीएससी ने बुधवार रात को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मधेपुरा जिल...
संपर्क फ़ॉर्म
Advertisement
About Me
सुनीत साना, (M. D)
मैनेजिंग डायरेक्टर
(किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com)