सावन के तीसरे सोमवारी को शहर के पुरानी कचहरी कंपाउंड स्थित बाबा भोले नाथ मंदिर में बाबा का भव्य श्रृंगार बालेश्वर भगत के द्वारा धूमधाम से किया गया. श्री भगत ने बताया की मेरे परिवार द्वारा यह श्रृंगार पिछले चार वर्षो से किया जा रहा है. मन्दिर के पुजारी जी ने कहा की सावन में बाबा को जलाभिषेक करने से मन की हर मनोकामना पूर्ण होती है. सावन में बाबा के श्रृंगार का अलग ही महत्व है. ज्ञात हो कि सावन के सोमवार को बाबा का श्रृंगार पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. बारह बजे रात तक चली इस श्रृंगार पूजा कार्यक्रम में बालेश्वर भगत द्वारा मंदिर की सजावट व पूजनोत्सव, सामग्रियों एवं भजन भी कराया गया.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:-अमित आनंद)
(रिपोर्ट: मधेपुरा:-अमित आनंद)