गम्हरिया प्रखंड के तरावे गाँव में बुधवार कोजहरीले सर्पदंस से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार तारवे निवासी विजय मेहता का पुत्र सुमीत कुमार अपने घर के बरामदे में पढ़ रहा था. बगल के दीवाल के पास रखे एक पौलीथीन में कुछ आवज़ सुनकर सुमीत उस पॉलीथीन में चूहा समझकर पकड़ने चला गया. जैसे ही सुमीत ने पॉलीथीन को पकड़ा उस पॉलीथीन के अंदर से सांप ने काट लिया. हलाकि घरवालों ने सुमित के उपचार में कोई देरी न करते हुए उसे मधेपुरा मिशन अस्पताल ले गये पर दुखद बात यह है कि उसने उपचार से पूर्व हीं अपना दम तोड़ दिया था. मिशन में डॉक्टरों ने सुमित को देखते हीं मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवारजन शोकविलुप्त हैं. माँ उर्मिला देवी और पिता विजय मेहता के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की खबर सुनकर शुभचिंतकों और रिश्तेदारों का आना - जाना लगा है. वहां के गमगीन माहौल को देखकर सबों के आँखों से आसूं छलक जाता हैं. घटना की जानकारी पाकर कौरिहार तरावे के वर्तमान मुखिया गंगा पासवान एवं उपमुखिया प्रदीप कुमार मेहता ने तत्क्षण जाकर पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया और कबीर अंत्येष्टि के तहत 1500सौ रुपए देकर हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया. जब इसकी जानकारी थाना को मिली तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये मधेपुरा भेज दिया. इस घटना से पुरे गाँव में गम का माहौल है.
(रिपोर्ट: गम्हरिया:- मिथुन कुमार गुप्ता)
(रिपोर्ट: गम्हरिया:- मिथुन कुमार गुप्ता)