बीएनएमयू नहीं बदल रहा अपना रवैय्या, छात्रों में आक्रोश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 अगस्त 2016

बीएनएमयू नहीं बदल रहा अपना रवैय्या, छात्रों में आक्रोश

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति और सभी पदाधिकारी बीएनएमयू में पिछले दिनों हुए लम्बे अनशन के 12वें दिन जब सभी अनशनकारी छात्रनेताओं से मिलकर उनसे वार्ता करने पहुंचे तो उन्होंने यह आश्वाशन दिलाया कि जल्दी हीं बीए पार्ट-3 का कॉन्फिडेंशिअल मार्क घोषित कर दिया जाएगा और सितम्बर के शुरुआत में ही इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. परन्तु उनके रवैय्ये से उनका छलावा साफ़ - साफ़ जाहिर होता है, और यह कहने में बिल्कुल भी संकोच नहीं होता है कि बीएनएमयू के छात्रों का भविष्य पुर्णतः अन्धकार की चपेट में है और इसकी तनिक भी चिंता बीएनएमयू अधिकारियों को नहीं है. छात्र - छात्राएं अपने करियर को लेकर काफी चिंतित हैं और युनिवेर्सिटी के रवैय्ये से काफी आक्रोशित हैं. कुलपति के सामने ही परीक्षा नियंत्रक नवीन कुमार ने कहा कि अगले दिन से ही कांफिडेंशियल लेटर देना शुरू कर देंगे और 2 सितंबर तक रिजल्ट भी जारी कर देंगे. किंतु वार्ता स्थल पर ही अपनी बातो को दफन कर उन्होंने बता दिया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना परीक्षा नियंत्रक और कुलपति की फितरत है. अनशनकारी छात्रनेताओं ने कहा है कि हम कड़े शब्दों में इसका विरोध करते हैं. मनीष कुमार प्रदेश महासचिव एनएसयूआई बिहार ने कहा कि गुरुवार को संयुक्त छात्र संगठन की बैठक बुलाई गय. विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा नियंत्रक के कार्यो की समीक्षा कर ऐसे संवेदनहीन और अकर्मण्य परीक्षा नियंत्रक और कुलपति के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलेंगे.
(रिपोर्ट : मधेपुरा :- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages