सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 अगस्त 2016

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

मंडल मसीहा बी.पी. मंडल की 78वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार की शाम टाउन हाॅल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने किया. इस अवसर पर उन्होंने बी.पी. मंडल के सपनों का देश और समाज बनाने में सभी से सहयोग करने की अपील की. मंत्री जी ने कहा कि सांप्रदायिकता की आग में फंसकर देश को कमजोर नहीं कर सकते. देश विकास के पथ पर अग्रसर है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्रों के लिए सरकार 2 अक्टूबर से विशेष योजना के तहत शिक्षा ऋण देने जा रही है. साथ ही प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया जानेवाला है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों के गीत, संगीत एवं नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. किरण पब्लिक स्कूल, हाॅली क्राॅस स्कूल, स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति और लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम पेश किया. इसके अलावा गायक अरुण कुमार बच्चन, शशि प्रभा जायसवाल, उपेंद्र प्रसाद यादव, रौशन कुमार, रेखा यादव, पुष्पलता के गायन और डाॅ रविरंजन यादव, बिनोद केशरी, ललन कुमार, संतोष कुमार के वाद्ययंत्रों के संगत ने समां बांध दिया. समारोह को यादगार बनाने में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया. मंच संचालन ग्वालपाड़ा की सीडीपीओ दर्शना ने की. मौके पर बीडीओ दिवाकर कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मनीष कुमार, डाॅ भूपेंद्र मधेपुरी, प्रो श्यामल किशोर यादव, डाॅ अरुण कुमार, जयकृष्ण यादव, विधायक रमेश ऋषिदेव, डीएम मो सोहैल, एसपी विकास कुमार, डीडीसी मिथिलेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, एएसपी राजेश कुमार, संजय परमार, सुनीत साना, दिलखुश कुमार, अमित आनंद, मो० शहंशाह,अमित कुमार "अंसु", अरुण कुमार, आशीष कुमार सत्यार्थी सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी लोंग मौजूद थे.
विभिन्न कार्यक्रम में सफल छात्र और शिक्षण संस्थानः
प्रभात फेरी में योगेंद्र उच्च विद्यालय मुरहो, कमलेश्वरी मध्य विद्यालय मुरहो, सीतावती कन्या मध्य विद्यालय मुरहो, एसएनपीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, जितेंद्र पब्लिक स्कूल और मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम को उत्कृष्ठ प्रभात फेरी के लिए चुना गया.
मैराथन दौरः
मधेपुरा से मुरहो तक हुए मैराथन में दीपक कुमार, रामनंदन कुमार और सुशील कुमार का चयन किया गया.
वाद विवाद प्रतियोगिताः
समीक्षा यदुवंशी, नीलेष कुमार और रीतू रानी सफल रही.
(रिपोर्ट : मधेपुरा :- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages