चोरी की घटना से लोगों में दहशत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अगस्त 2016

चोरी की घटना से लोगों में दहशत

लगातार पिछले कई महीनों से चोरों ने जिले में तांडव मचा रखा है. लोग सकते में आ गए हैं. लेकिन अब तक पुलिस इस मामले की सिर्फ छानबीन ही कर रही है. इसकी तह तक नहीं पहुँच पाने के कारण चोरों का मन बढ़ता जा रहा है या यों कहे की चोरों के मन से पुलिस, कानून इनसब का भय मिट सा गया है. अब तो चोरी की घटना से पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत भी दर्ज नहीं करवाते ये सोचकर की चोरों के हाथ कानून से ज्यादा लम्बे हो गए हैं. मुरलीगंज में चोरी की घटना रोजाना का किस्सा बन गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरलीगंज के सिंगियोंन पंचायत के अमरपुरा गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक साथ 4 घरों में हाथ सफाया कर डाला. सुबह होने पर घर के लोगों को चोरी होने के बारे में पता चला. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने थाना में आवेदन देकर चोरी होने की सूचना दी है। थाना में दिए आवेदन में पीड़ित अवधेश सिंह ने कहा है कि कि मेरे घर से चोरों ने एक लाख के जेवरात सहित 22 हजार नगद और सुनील सिंह के घर से जेवरात सहित डेढ़ लाख नगद व अर्जुन सहनी के मुताबिक़ 50 हजार नगद के आलावे जेवरात और एक मोबाइल तथा हरिहर सहनी के घर से 35 हजार नगद व कीमती सामग्री व माधव प्रसाद सिंह के घर से भी नकदी सहित हजारों के जेवरात की चोरी होने की जानकारी मिली.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज :-एस साना )

Post Bottom Ad

Pages