कल्याणकारी योजनाओं में हो रही कटौतीः एडवा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अगस्त 2016

कल्याणकारी योजनाओं में हो रही कटौतीः एडवा

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति  एडवा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर एडवा की प्रदेश अध्यक्ष रामपरी ने कहा कि आजादी के 68 साल बीत जाने के बाद भी रोज भूखे सोने वालों की संख्या 20 करोड से अधिक है. देश  में 70 प्रतिषत महिला और 60 प्रतिषत बच्चे खून की कमी और कुपोषण का शिकार हैं. और सत्ता में बैठे लोग कहते हैं कि देश विकास कर रहा है. खाद्य सुरक्षा कानून पास होने के बाद भी 45 प्रतिशत  गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है. जनवितरण का अनाज कालाबाजारी हो रहा है. गर्भवती माताओं के लिए 6 हजार रुपये देने का वादा झूठा साबित हो रहा है. आंगनबाडी, मिड डे, स्वास्थ्य आदि कल्याणकारी योजनाओं में हर साल कटौती की जा रही है. सरकार महिला सशक्तीकरण की बात करती है लेकिन महिलाओं पर अत्याचार बढता जा रहा है. सम्मेलन में बाढ पीडितों को भोजन, आवास, सुरक्षा का इंतजाम करने, पशु  चारा का इंतजाम करने, पीडितों को पर्याप्त मुआवजा देने, मिडडे मिलकर्मियों को 15 हजार का मानदेय देने, योजना में लूट बंद करने, आदि पर विचार किया गया. सम्मेलन में एडवा की जिला सचिव नूतन भारती, रानी देवी, विभा देवी, सुनैर देवी, सुदामा देवी, जिला संयोजक गणेश मानव, कुमार नरेश  यादव, चंदेश्वेरी  विजय कुमार, बिमल कुमार, जयमाला देवी आदि ने भी अपनी बात कही. सम्मेलन की अध्यक्षता सुनिता देवी ने की.
(रिपोर्ट: मधेपुरा :- एस साना)

Post Bottom Ad

Pages