भक्तों को बंसी वाले बाबा ने दिया दर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अगस्त 2016

भक्तों को बंसी वाले बाबा ने दिया दर्शन

शहर में बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर, पुरानी कचहरी कंपाउंड, गोशाला परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर कर तैयारी की गई. बाबा के दर्शन एवं पूजा के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ रहा. देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर उत्सव का माहौल बना रहा. रात्रि के 12 बजे मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. शहर में जगह- जगह बनाए गए पूजा पंडाल में शाम से हीं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. वहीं गोशाला परिसर में कृष्णाष्टमी के मौके पर लगाए गए मेले का उद्घाटन सदर एसडीओ संजय कुमार निराला ने किया. गौशाला परिसर में कृष्णाष्टमी पर भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है.  हर वर्ष की भाँती पुरानी कचहरी कंपाउंड भव्य "जागरण" का आयोजन किया गया. शुक्रवार को भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा. मेले में चार चाँद लगाने के लिए आयोजन समिति ने गोशाला परिसर में डिजनी लेंड झूला, एवं अन्य कई तरह आकर्षण दुकानें इस मेला में लगवा कर मेले की शोभा बढाई जा रही है. समिति के अध्यक्ष परमेश्वरी प्रसाद, पी० यदुवंशी, कृष्णक्रांति संघ के सदस्य मेले को भव्य बनाने में जुटे हुए है.  
(रिपोर्ट : मधेपुरा :- एस.साना) 

Post Bottom Ad

Pages