हमेशा याद रहेंगे डाॅ देवाशीष बोस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अगस्त 2016

हमेशा याद रहेंगे डाॅ देवाशीष बोस

कोसी क्षेत्र में पत्रकारिता जगत के मसहूर सख्सियत, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ देवाशीष बोस के निधन पर आर पी एम डिग्री काॅलेज में शोक  सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. श्रद्धांजलि समारोह में वक्ताओं ने उनके निधन को कोसी क्षेत्र के लिए अपूरनीय क्षति बताया. राष्ट्रभाषा  परिषद के निदेशक डाॅ जयकृष्ण मेहता ने कहा कि डाॅ देवाशीष बोस की निर्भिकता और समाज के प्रति समर्पण को लोग कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि डाॅ बोस जैसे व्यक्ति बिडले ही जन्म लेते हैं. काॅलेज के सचिव प्रो सत्यजीत यादव ने कहा कि मधेपुरा की तरक्की में देवाशीष बोस के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्यों में इनकी सक्रियता सर्वविदित है. सत्यजीत यादव ने कहा कि डाॅ बोस आर पी एम डिग्री काॅलेज में शिक्षक के रुप में भी काम किये थे. उनका असमय जाना बहुत बडी क्षति है. समारोह में प्रभारी प्राचार्य गंगाधर प्रसाद यादव, डाॅ बेचन प्रसाद यादव, अनिल कुमार, डाॅ रविंद्र प्रसाद यादव, एनके निराला, सुभाष चंद्र बोस, अरुण कुमार यादव, डाॅ गणेश  प्रसाद यादव, विधान चंद्र यादव, नारायण प्रसाद, जयकृष्ण, कैलाश , पप्पू कुमार, दिनेश  कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट : मधेपुरा:-  गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages