चोरों ने पहले की चोरी, फिर हत्या - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 अगस्त 2016

चोरों ने पहले की चोरी, फिर हत्या

भर्राही थाना क्षेत्र सकरपुरा में अज्ञात मंगलवार को अपराधियों ने पहले घर में घुस कर लूट-पाट की फिर गृहस्वामी महेंद्र चौधरी द्वारा विरोध करने पर उन्हें पीट-पीट कर मार डाला. घटना से उग्र  ग्रामीणों ने मधेपुरा - कुमारखंड पथ को घंटो जमा कर विरोध प्रदर्शन किया और मृतक के परिवार वालों को मुआवजा एवं अपराधियों को जल्द से जल्द गिफ्तार करने की मांग की.ज्ञात हो की मृतक के परिजन सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक सहरसा जिला का निवासी है वे अपने ससुराल सकरपुरा में बस गये थे. वह सकरपुरा में ही पान दुकान कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. मृतक अपने पूरे परिवार के साथ गाँव से थोड़ी दूर पर सड़क किनारे घर बना कर रहता था. महेंद्र चौधरी को दो पुत्र एवं एक पुत्री है पुत्री की शादी हो गई थी. एक पुत्र कुछ वर्षो से बाहर रह कर मजदूरी करता है, जो कि अभी भी वह बाहर ही है. दूसऱा पुत्र टेम्पो चलता है. जो घटना की रात अपने मामा के घर चला गया था. जब वह सुबह वापस आया तो उसने देखा की घर का दरवाजा बंद है, तो उसने घर की गिरकी से अंदर देखा तो उसने अपने पिता को जमीन पर गिरा पाया. तो फिर उसने अपनी माँ को दवाजा खोलने को कहा. दरवाजा खोलते ही उसने देखा की पिता को किसी ने मार डाला. माँ घर में ही थी लेकिन वह विक्षिप्त थी. उसके साथ भी अपराधियों ने मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया की घर में रखा सारा सामना लूट कर ले गया. आशंका जताया जाता है की अपराधियों और महेंद्र चौधरी के बीच जम कर हाथा - पाई भी हुई. आखिरकार अपराधियों ने उन्हें मौत के नींद सुला ही दी. सुचना मिलते ही मौके पर एएसपी राजेश कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष पहुँच कर जाम को समाप्त करावा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ए.एस.पी श्री कुमार ने सुचना दी है कि घटना के प्रथमदृष्टा अपराधी गाँव के हैं और मृतक से परिचित था. खुलासे में यह जानकारी मिली है की मृतक एक हत्या के आरोप में पत्नी सहित जेल गया था.  इसलिए आशंका है की कहीं दोनों घटनाओं का आपस में कोई सम्बन्ध तो नहीं. पुलिस अपनी छानबीन कर रही है. जांच के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम बुलाई गयी है. घटना की जानकारी पाकर जिप उपाध्यक्ष रघुनन्दन दास ने घटनास्थल पर पहुँच कर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारवालों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages