चोरों ने मचाया आतंक, कई घरों में चोरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अगस्त 2016

चोरों ने मचाया आतंक, कई घरों में चोरी

बीती रात  बुधवार को चोरों ने एक साथ तीन जगहों से आतंक मचाते हुए डाका दाल कर हजारों की सामान को लुट लिया. विद्युत कार्यालय से मोनिटर, वार्ड संख्या दो स्थित सिंटू कुमार के घर से साइकिल एवं शिक्षा विभाग के बीईओ के घर से मोटर चुरा कर फरार हो गये. एक ही रात तीन जगहों पर चोरी कर चोर ने फिर पुलिस को चुनौती दे डाली. विद्युत आपूर्ति अपर प्रमंडल के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि बीती रात  विभाग के सामान्य शाखा में लगे किवाड़ को बड़ी आसानी से तोड़कर कुछ अज्ञात चोरों ने कम्प्यूटर का मोनिटर चुरा लिया. चोरी की जानकारी तब हुई जब हर रोज की तरह सुबह कार्यालय खोलने आये कर्मी ने वहाँ की स्थिति देखी तो इसकी जानकारी अन्य लोगों को भी दी. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी विद्युत विभाग में चोरों ने कई बार चोरी की घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दिया है. वार्ड संख्या 2 के निवासी शिक्षा विभाग के बीईओ जय कुमार यादव की पत्नी ममता देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर घर से चोरों द्वारा मोटर चुरा लेने की शिकायत की है. वहीं वार्ड संख्या 2 के ही सिंटू कुमार ने थाना में आवेदन दे कर कहा कि बुधवार की रात्रि चोरों ने ग्रील के अंदर बरामदा पर रखा साइकिल चोरी कर लिया. लगातार नगर में हो रही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर गिरोह के सदस्यों को अब तक पुलिस गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है. वार्ड पार्षद विनिता भारती ने बताया कि लगातार चोरी की घटना ने सबको सकते में डाल दिया है. पुलिस को इस दिशा में पहल का अनुरोध किया गया.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages