चिंताविमुक्त वीसी, विदेश यात्रा में व्यस्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 अगस्त 2016

चिंताविमुक्त वीसी, विदेश यात्रा में व्यस्त

"ये है छात्रों की ललकार, बंद करो शिक्षा का व्यापार" “कहते है कि शिक्षा के बिना जीवन अछूत है” इसी शिक्षण व्यवस्था में हो रही गड़बड़ी को सुधारने के लिए बीएनएमयू में संयुक्त छात्र संगठन के नेता मनीष कुमार एवं हर्षवर्धन सिंह राठौर लगातार पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. हालांकि इस आन्दोलन को सभी निजी संस्थानों, छात्र – छात्राओं, राजनैतिक दलों का समर्थन तो भरपूर मिल रहा है लेकिन इनकी सही मायने में सुधि लेने वाला कोई नहीं है या यूँ कहें की इन दो छात्रनेताओं की परवाह किसी को नहीं है. डॉक्टरों ने भी इनकी हालत काफी चिंताजनक बताई है. विश्वविद्यालय के सभी काम-काज,परीक्षाएं अनिश्चितकालीन हेतु बंद है और कुलपति महोदय इनसब से चिंताविमुक्त विदेश यात्रा में व्यस्त हैं. छात्रों ने बंदी के दौरान जगह- जगह सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. मधेपुरा बंदी को लेकर संयुक्त छात्र संगठन कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर आकर सबसे पहले कॉलेज चौक बंद कराते हुए मुख्य मार्ग होते हुए  कर्पूरी चौक तक मधेपुरा बंदी के लिए अनुरोध किया. बंदी में दुकानदारो भाईयो ने भी छात्रों का भरपुर सहयोग किया. किसी पर कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की गयी, लोगों ने स्वयं अपनी मर्जी से आन्दोलन को समर्थन देते हुए मधेपुरा बंदी में काफी सहयोग किया. बंदी के कारण यात्रियों को आवागमन में थोड़ी देर के लिए परेशानी भी हुई. यूँ तो पहले से ही बाजार की अधिकतर दुकानें स्वत: बंद थी. जो दुकान खुली थी. छात्रदलों के अनुरोध के बाद वह दुकान भी बंद हो गई. सवारी के अभाव में यात्री माथे पर सामान लेकर पैदल यात्रा करते दिखे. समर्थन में स्कूली बच्चे भी बीएनएमयू पहुंचे:– जहां इस आन्दोलन को सभी ओर से समर्थन मिल रहा है वही स्कूली बच्चे भी इसमें हिस्सेदारी लेने से नहीं चूके. गुरुवार को अनशन स्थल पर जहां राजनैतिक दलो, छात्रों, सूबे के गणमान्य लोगों का आना-जाना लगा रहा वही कुछ स्कूली बच्चे भी अनशन स्थल पर मनीष कुमार और हर्षवर्धन सिंह राठौर से मिलकर अपना समर्थन देने पहुंचे. बच्चों से मिलकर दोनों अनशनकारियों ने उनके हौसले को सलाम किया और कहा “सच तो यह है की इस बीएनएमयू में भविष्य के छात्र यही बच्चे होंगे अगर अभी यहाँ की हालत नहीं सुधरी तो भविष्य में भी छात्रों की हालत वर्तमान से कुछ अलग नहीं होगी और शायद हमारी तरह भविष्य में भी इन छात्रों के द्वारा इस तरह के आन्दोलन चलाये जायेंगे”. छात्रनेताओं की सुधि लेने पहुचे छातापुर विधायक:– छात्रनेताओं के इतने लम्बे अंतराल के अनशन के दौरान गुरुवार को छातापुर के विधायक श्री नीरज कुमार “बबलू” अनशन स्थल पर दोनों अनशनकारी छात्रनेताओं से मिलने पहुंचे. विधायक ने छात्रसंगठन की मांग को जायज बताते हुए उनका पूर्ण समर्थन किया और वस्तुस्थिति जाने के बाद व्यंग करते हुए कहा –“ इस वीसी को विदेश यात्रा काफी पसंद है. इनको वहीँ शिफ्ट करवा देना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी ओर से छात्र संगठन की मांगो को पूरी करवाने में पूरी कोशिश करूँगा. अगर कुलपति महोदय ने इस आन्दोलन का शीघ्र निष्पादन नहीं किया तो मैं राज्यपाल से अनुरोध करूँगा. पर आशा है की कुलपति महोदय आते हीं यहाँ की समस्याओं का समाधान करेंगे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages