सभी संगठनों का लें सहयोग, जिन्होंने किया था सहयोग: डीएम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 जनवरी 2018

सभी संगठनों का लें सहयोग, जिन्होंने किया था सहयोग: डीएम

मधेपुरा 08/01/2018 
सोमवार को झल्लू बाबू सभागार में जिला पदाधिकारी मो. सोहेल की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवारिय बैठक की गई. सर्वप्रथम आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला के संबंध में समीक्षा की गई.
            जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बीडीओ एवं सीओ अपने संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर रूट चार्ट तैयार कर लें एवं अनुमंडल स्तर पर समीक्षा कर रूट चार्ट तैयार कर जिले को प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें. डीएम के द्वारा यह कहा गया कि मानव श्रृंखला में उन सभी सहयोगी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा जो पिछले मानव श्रृंखला में सहयोग किए थे.
              ओडीएफ के संबंध में 15 दिन पुराना लंबित भुगतान के संबंध में समीक्षा की गई. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि ओडीएफ जांच के बाद 15 दिनों के अंदर लाभार्थी को भुगतान करना सुनिश्चित करें. फसल छति समीक्षा के उपरांत निर्देश दिया गया कि भुगतान के बाद बची राशि को सभी बीडीओ जल्द से जल्द जमा करें.

                  इसके साथ-साथ जीआर, कृषि ,कन्या विवाह के संबंध में समीक्षा की गई. कन्या विवाह के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि लाभार्थी को जल्द से जल्द आवंटन प्राप्त होने पर राशि भुगतान करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति इंश्योर करें एवं 2 दिनों के अंदर प्रतिवेदन दे.
             अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुस्लिम बहुल मोहल्ले को चिन्हित करते हुए तलाकशुदा महिलाओं का आवेदन कैंप लगाकर प्राप्त करें, जिससे की तलाकशुदा महिलाओं को ₹25000 की राशि सहायतार्थ उपलब्ध कराई जा सके.
               एजीएम को निर्देश दिया गया कि वैसे सारा सीएसपी जो कार्यरत है और ग्राहक को स्लिप नहीं देते हैं उसी सीएसपी को चिन्हित करते हुए तुरंत रिजेक्ट करें तथा इससे संबंधित सभी पदाधिकारी सीएसपी की जांच करें. बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा सभी वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी जनसंपर्क पदाधिकारी महेश कुमार पासवान उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages