

भीषण ठंड से पूरे प्रदेश में कोहराम मच गया है. सरकारी व्यवस्था में मात्र पांच कम्बल हीं पंचायत को दिया गया जबकि मुखिया ने पांच सौ कम्बल का वितरण किया.
जिसमें पंचायत के लाचार वृद्ध, विकलांग, विधवा एवं गरीब लोग शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया स्वदेश कुमार ने किया. विशिष्ट अतिथि रामनरेश सिंह एवं राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कोसी इकाई के अध्यक्ष जीवन जी एवं आरएसएस के संतोष सिंह, अमोल राय ने कहा एक आरएसएस हीं ऐसा संगठन है जो देश के लिए जीता है.
हर वक्त गरीबों एवं आम नागरिकों की सेवा के लिए तैयार रहता है. देश के प्रधानमंत्री भी आरएसएस कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं. आरएसएस में न जाति का बंधन है और न ही गरीबी का. आरएसएस कार्यकर्ता अपना घर बार छोड़कर मानव सेवा में लगे रहते हैं.
उन्होंने कहा बेलो पंचायत के मुखिया युवा हैं. पूरे बिहार में बिजली लगाने के नाम पर अवैध वसूली की गई मगर बेलो में मुखिया की वजह से किसी भी घर में बिजली का कनेक्शन लेने में रूपये नहीं देना पड़ा. उन्होंने मुखिया को गरीबों का हमदर्द बताया.
मौके पर संजय सिंह, सरपंच बुधदेव शर्मा, उप मुखिया मणिकांत, अवधेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.