दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर आगे बढ़ेगा कॉलेज: कुलपति - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 जनवरी 2018

दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर आगे बढ़ेगा कॉलेज: कुलपति

मधेपुरा 02/01/2018 
कॉलेज चौक मेन रोड मधेपुरा स्थित टीपी कॉलेज बीएनएमयू  मधेपुरा का सिरमौर है. इसकी शुरू से हीं पूरे राज्य में ख्याति है.
          यहीं से विश्वविद्यालय की शुरुआत भी हुई है. यह बात कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने सोमवार को टी. पी. कॉलेज मधेपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन नये प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित किया गया था.
               उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर यह कॉलेज आगे बढ़ेगा. यहाँ शिक्षण एवं शोध के नये प्रतिमान गढ़े जाएंगे. "मंजिलें उनको मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.
          प्रति कुलपति ने कहा कि टी. पी. काॅलेज विश्वविद्यालय का आइना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सचिदानंद यादव ने की तो वहीं मंच संचालन डॉ. उदय कृष्ण ने किया.

            धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. अशोक कुमार ने की. इस अवसर पर डाॅ. परमानंद यादव, डॉ. जवाहर पासवान, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व मंत्री राजेंद्र, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, के. एम. ठाकुर, राम भजन मंडल, सुरेश प्रसाद यादव, डॉ. अनिल कांत मिश्र, डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह, डॉ. के. एस. ओझा, डॉ. रेणु सिंह, शैलेन्द्र कुमार, डॉ. नरेश कुमार,  डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages