विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र में परिवर्तन का वाहक बनें: प्रतिकुलपति - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 जनवरी 2018

विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र में परिवर्तन का वाहक बनें: प्रतिकुलपति


मधेपुरा 27/01/2018 
एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र से जोड़ना है. सभी विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ें. यह बात प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने कही. वे शुक्रवार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर को एनएसएस प्रथम इकाई, सीएम साइंस डिग्री काॅलेज मधेपुरा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर के उद्घाटनकर्ता के रूप में बोल रहे थे.
          प्रति कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र में परिवर्तन का वाहक बनें. वे पहले अपने जीवन में बदलाव लाएं. फिर समाज में बदलाव आएगा. अंधेरे को कोसने की बजाय एक चिराग जलाएं. उन्होंने कहा कि 1947 में हमें राजनीति आजादी मिल गयी, लेकिन सामाजिक आजादी नहीं मिली. फिर आजादी के बाद समाज सुधार का काम भी नहीं हुआ.
                अब युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि वे समाज सुधार में अपनी महती भूमिका निभाएं. वे दहेजबंदी, शराबबंदी एवं  ऐसे अन्य कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें.प्रति कुलपति ने कहा कि स्त्रियाँ अपने आपको कमजोर नहीं मानें. वे जीवविज्ञानी रूप से ज्यादा मजबूत होती हैं. शारीरिक, मानसिक  रूप से ज्यादा सक्षम होती हैं.
                     जहाँ कहीं भी शोषण एवं अन्याय हो, उसका अहिंसक-जनतांत्रिक प्रतिरोध करें. प्रति कुलपति ने हम सभी श्रम का सम्मान करें. अपना काम स्वयं करें. समाज एवं राष्ट्र के लिए  कार्य करें. उन्होंने महाविद्यालयों में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की भावनाओं के अनुरूप साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये.
                    सभी प्रधानाचार्य अपने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को स्वच्छाग्रह के लिए प्रेरित करें. जगह-जगह डस्टबिन एवं पिकदान  लगाए जाएं. नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाए. आस पङोस से गंदगी दूर करें और अपने दिमाग से भी गंदगी हटाएं.मुख्य अतिथि डीएसडब्लू डॉ. अनिल कान्त मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय में एनएसएस को गतिशील बनाया जा रहा है. पिछले दो महीनों में 25 शिविर का आयोजन किया जा चुका है.

                  सभी काॅलेजों में शिविर आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  पूर्व विधायक डाॅ. अरूण कुमार यादव ने कहा कि महाविद्यालय में एनएसएस की गतिविधियां प्रसंशनीय है. पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि एनएसएस राष्ट्र सेवा का माध्यम है. राष्ट्र सेवा का मतलब है, राष्ट्र की आम जनता की सेवा. कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रधानाचार्य संजय कुमार ने की.
                      संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक संजय परमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन गुलहसन ने किया. इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ. महेश्वरी प्रसाद यादव प्रधानाचार्य सी एम साइंस इंटर कॉलेज की सचिव  डॉ. पुष्प लता यादव, त्रीभुवन प्रसाद मंडल मोहम्मद सज्जाद अली, शंभू कुमार सुमन, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, सुमित कुमार, लल्लन प्रसाद यादव, संजीव कुमार साथी, ओमप्रकाश, वरुण कुमार, चंदेश्वरी मेहता, कैलाश प्रसाद यादव, सूरज नारायण यादव डाॅ. ललन कुमार ललन, डॉ. जवाहर यादव, पवन कुमार, मदन प्रसाद यादव, सुनील कुमार सिंह, चंदन कुमार, हेमा कुमारी कश्यप, दिनेश प्रसाद स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages