जांच के लिए निदेशक को जिला पदाधिकारी ने भेजा पत्र - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 फ़रवरी 2018

जांच के लिए निदेशक को जिला पदाधिकारी ने भेजा पत्र

मधेपुरा 02/01/2018 
पिछले दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सत्यजीत की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. जिसके बाद समर्थकों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ किया था.
           उसके बाद सिविल सर्जन ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाया था कि प्राचार्य के बहकाने पर ही छात्रों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ किया था.
         जिला पदाधिकारी मोहम्मद सोहेल ने आरोप को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने के संबंध में प्रदेश के विज्ञान एवं प्रावैधिकी निदेशक को पत्र भेजा है. मालूम हो कि 28 जनवरी को बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सत्यजीत की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
                   कालेज के सैकड़ों छात्र द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ किये जाने के बाद डॉक्टरों और कर्मचारियों ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा दो दिनों तक ठप कर दी थी. डीएम, भासा और आईएमए के साथ हुई बैठक हुई में दोनों संगठन ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पर छात्रों को उकसाने का आरोप लगाया था.

                इस घटना की कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा अलग से जांच की जा रही है. दूसरी तरफ छात्रों की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि डॉक्टरों की गलती छिपाने के लिए प्राचार्य को आरोपित किया जा रहा है.

Post Bottom Ad

Pages