छात्र संगठन ने चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर काटा बवाल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 फ़रवरी 2018

छात्र संगठन ने चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर काटा बवाल

मधेपुरा 03/02/2018 
बीएन मंडल विवि परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में शनिवार को आयोजित 18 वें सीनेट के अधिवेशन के प्रारंभ में ही संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक स्थल पर पहुंचकर छात्र संघ चुनाव तिथि बढ़ाने को लेकर बबाल काटा तथा नारेबाजी की.
                  इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए संयुक्त संगठन ने सीनेट की बैठक में जमकर विरोध किया. कुलपति की अध्यक्षता में बैठक शुरू होते ही संयुक्त संगठन के नेता छात्र हर्षवर्द्धन सिंह राठौर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए सीनेट हॉल में प्रवेश कर गए.
                     छात्रों ने कुछ देर तक नारेबाजी की तब बीच बचाव करते हुए सीनेट सदस्य सह एमएलसी संजीव कुमार सिंह एवं टीपी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव ने बीच बचाव करते हुए समझा बुझाकर छात्रों को शांत किया. फिर छात्र संगठन ने कुलपित को ज्ञापन सौंपा.
                     संयुक्त छात्र संगठन के मुख्य मांगों में छात्र संघ चुनाव तिथि बढ़ाने के अलावा प्रत्यक्ष पद्धति से छात्रसंघ चुनाव करवाने, चुनाव में बीसीए, बीटीएसपी, बीबीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स के छात्रों को शामिल करने, बीएसएस कॉलेज सुपौल में पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने, सांसद द्वारा प्रदत बस की सेवा अभिलंव शुरू करवाने, वर्षों से लंबित प्री-पीएचडी की परीक्षा शुरू करवाने व बीएनएमयू की स्थापना दिवस भूपेंद्र बाबू की जयंती को विवि कैलेंडर में स्थाई रूप से शामिल करवाने की मांग करते रहे.

                 विरोध करने वालों में मुख्य रूप से एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, एसएफआई के बीवी नेता सारंग तनय, हिमांशु राज, एनएसयूआई के रुपेश रंजन, मौसम झा, प्रशांत यादव, पप्पू यादव, मनीष, रोशन, विपिन, किशोर चंद, मिथिलेश, शिवशंकर, अंशु कुमार पासवान, पुष्कर, विवेक, रणजीत, सुमन रूपेश मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages