मधेपुरा 03/02/2018
जिले के तीन प्रखंड के 28 मध्य विद्यालयों को पिछले 2015-16 वित्तीय वर्ष में भेजे जाने वाले परिभ्रमण राशि की उपयोगिता जमा नहीं करने वाले स्कूल प्रधानों पर कार्रवाई का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं कार्य योजना ने सभी बीइओ को दिया है.
साथ हीं चिन्हित विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे 2 दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में जमा कर दें अन्यथा उन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
बताया गया कि अभ्यास मध्य विद्यालय मधेपुरा, भुवनेश्वरी मध्य विद्यालय मधेपुरा, मध्य विद्यालय गुढ़ियारी, मध्य विद्यालय तुरकाही, कन्या मध्य विद्यालय राजपुर हिंदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबियाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुलास टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मछबखडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराहा, मध्य विद्यालय नरसिंगवाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहर कामत और उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधैला उपयोगिता जमा नहीं किए हैं.
इसी तरह घैलाढ़ प्रखंड के कामेश्वरी मध्य विद्यालय परमानंदपुर, मध्य विद्यालय भतरंधा और मध्य विद्यालय महुआ- पथराहा भी उपयोगिता जमा नहीं किये है. कुमारखंड प्रखंड के मध्य विद्यालय भतनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय असाढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमेश्वरी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाही, मध्य विद्यालय गुरिया ग़दर और मध्य विद्यालय विसनपुर सुन्दर अभी तक परिभ्रमण का उपयोगिता जमा नहीं किये है.
डीपीओ लेखा और योजना ने बीईओ को उन सभी स्कूलों के एचएम पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिले के तीन प्रखंड के 28 मध्य विद्यालयों को पिछले 2015-16 वित्तीय वर्ष में भेजे जाने वाले परिभ्रमण राशि की उपयोगिता जमा नहीं करने वाले स्कूल प्रधानों पर कार्रवाई का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं कार्य योजना ने सभी बीइओ को दिया है.
साथ हीं चिन्हित विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे 2 दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में जमा कर दें अन्यथा उन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
बताया गया कि अभ्यास मध्य विद्यालय मधेपुरा, भुवनेश्वरी मध्य विद्यालय मधेपुरा, मध्य विद्यालय गुढ़ियारी, मध्य विद्यालय तुरकाही, कन्या मध्य विद्यालय राजपुर हिंदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबियाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुलास टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मछबखडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराहा, मध्य विद्यालय नरसिंगवाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहर कामत और उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधैला उपयोगिता जमा नहीं किए हैं.
इसी तरह घैलाढ़ प्रखंड के कामेश्वरी मध्य विद्यालय परमानंदपुर, मध्य विद्यालय भतरंधा और मध्य विद्यालय महुआ- पथराहा भी उपयोगिता जमा नहीं किये है. कुमारखंड प्रखंड के मध्य विद्यालय भतनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय असाढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमेश्वरी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाही, मध्य विद्यालय गुरिया ग़दर और मध्य विद्यालय विसनपुर सुन्दर अभी तक परिभ्रमण का उपयोगिता जमा नहीं किये है.
डीपीओ लेखा और योजना ने बीईओ को उन सभी स्कूलों के एचएम पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.