छात्र संघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 फ़रवरी 2018

छात्र संघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मधेपुरा 22/02/2018
शिकायत निवारण कोषांग की बैठक गुरुवार को प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली की अध्यक्षता में हुई.
       इसमें वैसे मामलों सुनवाई हुई, जिन मामलों पर 17 फरवरी को सुनवाई नहीं हो पायी थी. कोषांग के सचिव डाॅ. अरूण कुमार यादव ने बताया कि बैठक में कई  मामले पर सुनवाई हुई और एक मामले में फैसला सुनाया गया,
              जो डाॅ. श्रीधर प्रसाद यादव, व्याख्याता संस्कृत विभाग, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा से जुड़ा था. कोषांग ने उन्हें  सेवानिवृत्ति खी तिथि से निलंबन से मुक्त करने की अनुशंसा की.
              साथ ही अन्य सेवांत लाभ देने का भी निर्णय सुनाया गया. पूर्व के दो मामले की भी सुनवाई हुई. 
छात्र संघ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
छात्र संघ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार साउथ कैम्पस स्थित में कुलपति सह छात्र संघ के संरक्षक डॉ. अवध किशोर राय ने किया. कार्यालय पुराने कामर्स विभाग में खुला है.
                यहाँ से छात्र संघ चुनाव से संबंधित सभी जानकारियाँ प्राप्त की जा सकेंगी. साथ ही यहाँ चुनाव से संबंधित शिकायतें दर्ज की जा सकेंगी.

                   इस अवसर पर प्रति कुलपति सह छात्र संघ चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ. फारूक अली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डाॅ. अनिल कांत मिश्र, समिति के सदस्य त्रय डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह, डाॅ. अशोक कुमार एवं डाॅ. सुधांशु शेखर, परिसंपदा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, शंकर कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages