34477 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में दी परीक्षा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 फ़रवरी 2018

34477 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में दी परीक्षा

मधेपुरा 21/02/2018
जिले के 33 केन्द्रों पर बुधवार को कड़ी चौकसी के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन 34477 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी.
                  परीक्षा के दौरान पहली पाली में शहर के शांति आदर्श मध्य विद्यालय केंद्र पर प्रश्नपत्र की फोटोग्राफी करते एक विडियोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया गया. अलग-अलग केंद्रों पर दूसरी पाली में कदाचार के आरोप में एक फर्जी सहित दो परीक्षार्थी को परीक्षार्थी से निष्कासित किया गया.
                        प्रशासन और शिक्षा अधिकारियों की टीम दोनों पालियों में विभिन्न केन्द्रों का जायजा लेती रही. आदेश के बावजूद पहले दिन बड़ी संख्या में परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर आए थे. इन परीक्षार्थियों से जूता-मोजा केन्द्र के बाहर ही खोलवाया गया. बड़ी संख्या में परीक्षार्थी स्वेटर पहन कर आए थे.
                बिना स्वेटर के ही इन्हें प्रवेश की अनुमति मिली. कई केन्द्रों पर परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया. छात्राओं के केन्द्र पर परीक्षा हॉल से बाहर एक जगह सबका जूता रखवाया गया.

                परीक्षा के दौरान डीएम मो. सोहैल, एसपी विकास कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, डीईओ उग्रेश प्रसाद मंडल आदि अधिकारियों ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया.

Post Bottom Ad

Pages