धूमधाम से निकलेगी भोले की बारात, भांग पीकर झूमते नजर आएंगे लोग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 फ़रवरी 2018

धूमधाम से निकलेगी भोले की बारात, भांग पीकर झूमते नजर आएंगे लोग

मधेपुरा 13/02/2018 
महाशिवरात्रि को लेकर पूरे जिले के शिव मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है.
           जिला मुख्यालय स्थित बाबा पालकेश्वर नाथ शिव मंदिर में शिव विवाह उत्सव को लेकर स्थानीय युवाओं द्वारा उत्साहपूर्वक तैयारी की गई है. बुधवार को शाम डमरू वाले बाबा की आकर्षक बारात मंदिर कैंपस से निकाली जाएगी.
                जिस में हर वर्ग के लोग बारात में भांग पीकर झूमते नजर आएंगे. महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करने और फिर बाबा की बारात में शामिल होने के लिए बाहर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
                बाबा के बारात को भव्यता प्रदान करने के लिए गाजे बाजे और देवताओं के अलावा शिव गण अलग-अलग वेष में नजर आयेंगे. पालकेश्वर नाथ शिव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

            बारात मंदिर परिसर से निकालकर विभिन्न सड़कों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव विवाह संपन्न कराया जायेगा.

Post Bottom Ad

Pages