परीक्षा के सातवें दिन चिट पहुंचाते विडियोग्राफर गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 फ़रवरी 2018

परीक्षा के सातवें दिन चिट पहुंचाते विडियोग्राफर गिरफ्तार

मधेपुरा 13/02/2018 
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के सातवें दिन जिले के 40 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ.
                  जिले के विभिन्न केन्द्रों पर फर्जी सहित 14 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले प्रशासनिक पदाधिकारियों का लगातार विभिन्न केन्द्रों पर दौरा जारी रहा.
                एक अधिकारी ने जांच के दौरान रासबिहारी हाईस्कूल केन्द्र पर एक विडियोग्राफर को चिट-पूर्जा के साथ हिरासत में ले लिया. कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर पहली पाली में साइंस के एक छात्र की जगह अंग्रेजी भाषा की परीक्षा दे रहे फर्जी छात्र को गिरफ्तार किया गया.
                     अभिभावकों को भी केंद्र के बाहर खड़ा नहीं होने दिया. केंद्र के अंदर सख्ती की वजह परीक्षार्थियों में काफी बेचैनी देखी गई. वहीं कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र से दूसरे के जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया.

                कदाचारमुक्त परीक्षा को सफल बनाने के लिए डीएम मो. सोहैल, एसपी विकास कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार, डीपीआओ क्यूम अंसारी, एसडीएम संजय कुमार निराला, सीओ जेके सिंह आदि अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का लगातार दौरा करते रहे.

Post Bottom Ad

Pages