परीक्षा के तीसरे दिन पांच परीक्षार्थी निष्कासित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 फ़रवरी 2018

परीक्षा के तीसरे दिन पांच परीक्षार्थी निष्कासित

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को पांच परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए. पांचों परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
          मधेपुरा के केवी वीमेंस कालेज परीक्षा केंद्र से नकल करते पकड़े जाने के बाद परीक्षा से निष्कासित किये जाने पर एक परीक्षार्थी बेहोश हो गयी. परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. 
                सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. तीसरे दिन की परीक्षा में 2296 परीक्षार्थी शामिल हुए. 584 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. मधेपुरा के दो परीक्षा केंद्रों से तीन और बिहारीगंज से एक परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए. बिहारीगंज में एक पकड़े गये एक परीक्षार्थी के पास से ब्लूटूथ का डिवाइस भी बरामद हुआ. 
                    परीक्षा में पूरी सख्ती के बावजूद परीक्षार्थी नकल करने के मोह में फंस रहे हैं. इंटर परीक्षा को लेकर गुरुवार की सुबह शहर की सड़कों पर खास चहल-पहल रही. नौ बजे तक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की मौजूदगी पिछले दो दिनों की अपेक्षा कम दिखी.
                     साढ़े नौ बजे के बाद सीएम साइंस कॉलेज, टीपी कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों पर साढ़े नौ बजे के बाद परीक्षार्थियों के एक बड़े तबके की नजर मोबाइल पर टिकी रही. दर असल मोबाइल पर वस्तुनिष्ट 35 प्रश्नों का उत्तर वॉयरल हो रहा था. परीक्षार्थी उसे परीक्षा में पूछे जाने वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का सही उत्तर मानकर चिट बना रहे थे. 

                      छोटे-छोटे पुर्जे में चिट बनाकर अपने हिसाब से सुरक्षित स्थान पर रखने के बाद बहुत से परीक्षार्थी केंद्र के अंदर चिट बनाने के चक्कर में कई परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा देने गए. हालांकि बाद में पता चला कि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का वायरल उत्तर परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के क्रम से मेल नहीं खाता है. 
                   परीक्षा में सख्ती का आलम यह है कि केंद्र में जाने के पहले जूता खुलवाकर भी तलाशी ली जा रही है. इसके बावजूद परीक्षार्थी नकल करने के नए-नए तरकीब अपनाने में लगे हैं. 

Post Bottom Ad

Pages