मधेपुरा 03/02/2018
शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा द्वारा स्थानीय श्री देवीबाबु धर्मशाला में स्व० रमेश चंद मिश्रा "अंगार" की पुन्य स्मृति पर चलाये जा रहे तीन दिवसीय कृत्रिम पैर एवं केलिर्पस प्रत्यारोपण शिविर का समापन समारोह पुर्वक सम्पन्न हुआ.
समापन समारोह में दिव्यांग भाई एवं बहनों को कृत्रिम पैर एवं केलिर्पस मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र मिश्रा " पप्पू" ने प्रदान किये. शिविर के सफल आयोजन के लिये उन्होंने अध्य्क्ष सचिव एवं संयोजक का अभिनंन्दन किया. उन्होंने आस्वत किया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर मंच द्वारा लगाये जाएगे.
जिसमे बचे हुए दिव्यांग भाई एवं बहनों लाभ प्राप्त कर सकेंगे. शिविर के संयोजक अरुण बाजोरिया ने बताया कि लगभग 225 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 132 दिव्यांग भाई एवं बहनों को कृत्रिम पेर एवं केलिर्पस प्रदान किया गये मंच के प्रान्तीय उपाध्यक्ष आलोक बजाज "मोन्टी" ने कहा कि मंच के सदस्य जिस तत्परता के साथ पीड़ित मानवता की सेवा करने में लगे रहे है वह एक मिसाल है अध्य्क्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि शिविर के आयोजन में सभी सदस्यों का काम तत्परता के साथ दिव्यांग की सेवा में लगे रहे.
शिविर में आये दिव्यांग भाई - बहनों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था मंच द्वारा निःशुल्क की गयी है. सचिव शंभु रामुका ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि मंच समय - समय पर इस तरह के सेवा शिविरों का आयोजन करता रहा है. ऐसे शिविर के आयोजन से पीड़ित लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है वह हमे ऐसे अन्य कार्य करने की प्रेरना देती है सामारोह का संचालन पवन बजाज ने किया.
कृत्रिम पेर एवं केलिर्पस का निर्माण नेशनल मारवाड़ी फालन्डेशन सिलीगुड़ी से आये तकनीकी विशेषज्ञ आनंद सिंह, दिलीप राय एवं दीपक सिंह द्वारा किया गया. सहयोग गुड्ड बढई एवं उनकी टीम द्वारा किया गया शिविर में भागलपुर जिला के अतिरोक्त दुमका, गोड्डा, बरहरवा, पाकुर, पूर्णिया, गया, पटना से भी आये दिव्यांग भाइयों ने शिविर का लाभ उठाकर कृत्रिम पेर एवं केलिर्पस प्राप्त करने वाले दिव्यांग भाइयो ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के प्रयाश से हमने अपने पैरों पर चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
उसके लिये हम सभी मंच परिवार के आभारी है. मंच परिवार इसी प्रकार पीड़ितों की सेवा करते रहे । हम उन्हे हर्दय से धन्यवाद देते रहेंगे.
शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा द्वारा स्थानीय श्री देवीबाबु धर्मशाला में स्व० रमेश चंद मिश्रा "अंगार" की पुन्य स्मृति पर चलाये जा रहे तीन दिवसीय कृत्रिम पैर एवं केलिर्पस प्रत्यारोपण शिविर का समापन समारोह पुर्वक सम्पन्न हुआ.
समापन समारोह में दिव्यांग भाई एवं बहनों को कृत्रिम पैर एवं केलिर्पस मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र मिश्रा " पप्पू" ने प्रदान किये. शिविर के सफल आयोजन के लिये उन्होंने अध्य्क्ष सचिव एवं संयोजक का अभिनंन्दन किया. उन्होंने आस्वत किया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर मंच द्वारा लगाये जाएगे.
जिसमे बचे हुए दिव्यांग भाई एवं बहनों लाभ प्राप्त कर सकेंगे. शिविर के संयोजक अरुण बाजोरिया ने बताया कि लगभग 225 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 132 दिव्यांग भाई एवं बहनों को कृत्रिम पेर एवं केलिर्पस प्रदान किया गये मंच के प्रान्तीय उपाध्यक्ष आलोक बजाज "मोन्टी" ने कहा कि मंच के सदस्य जिस तत्परता के साथ पीड़ित मानवता की सेवा करने में लगे रहे है वह एक मिसाल है अध्य्क्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि शिविर के आयोजन में सभी सदस्यों का काम तत्परता के साथ दिव्यांग की सेवा में लगे रहे.
शिविर में आये दिव्यांग भाई - बहनों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था मंच द्वारा निःशुल्क की गयी है. सचिव शंभु रामुका ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि मंच समय - समय पर इस तरह के सेवा शिविरों का आयोजन करता रहा है. ऐसे शिविर के आयोजन से पीड़ित लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है वह हमे ऐसे अन्य कार्य करने की प्रेरना देती है सामारोह का संचालन पवन बजाज ने किया.
कृत्रिम पेर एवं केलिर्पस का निर्माण नेशनल मारवाड़ी फालन्डेशन सिलीगुड़ी से आये तकनीकी विशेषज्ञ आनंद सिंह, दिलीप राय एवं दीपक सिंह द्वारा किया गया. सहयोग गुड्ड बढई एवं उनकी टीम द्वारा किया गया शिविर में भागलपुर जिला के अतिरोक्त दुमका, गोड्डा, बरहरवा, पाकुर, पूर्णिया, गया, पटना से भी आये दिव्यांग भाइयों ने शिविर का लाभ उठाकर कृत्रिम पेर एवं केलिर्पस प्राप्त करने वाले दिव्यांग भाइयो ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के प्रयाश से हमने अपने पैरों पर चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
उसके लिये हम सभी मंच परिवार के आभारी है. मंच परिवार इसी प्रकार पीड़ितों की सेवा करते रहे । हम उन्हे हर्दय से धन्यवाद देते रहेंगे.