अवसर मिला तो प्रतिमा का करवाऊंगा अनावरण: राकेश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 फ़रवरी 2018

अवसर मिला तो प्रतिमा का करवाऊंगा अनावरण: राकेश

सम्मानित सह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गोविंद प्रसाद यादव की जयंती शनिवार को गोविंद ज्ञान ज्योति मंच के द्वारा 84 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया.
               जयंती के पहले दौर में अहले सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें 48 युवाओं ने भाग लिया. मैराथन दौड़ रासबिहारी से शुरु होकर पूरे शहर का दौर लगाते हुए पुनः रासबिहारी पर आकर खत्म हुआ. मैराथन दौड़ को गोविंद प्रसाद यादव की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
            जयंती समारोह के दूसरे दौर में 11:30 बजे रासबिहारी विद्यालय परिसर स्थित गोविंद प्रसाद यादव पुस्तकालय भवन के समीप कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जयंती समारोह का विधिवत उद्घाटन तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर के. के मंडल, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ भूपेंद्र मधेपुरी, मधेपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, राजद प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव, गौतम इन्फोटेक के निदेशक अमित कुमार गौतम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
                                                 संबोधित करते हुए पूर्व कुलपति के के मंडल ने कहा कि गोविंद प्रसाद यादव मेधावी छात्र जिन्हें पैसे के कारण पढ़ाई करने में असुविधा होती थी उन्हें निशुल्क शिक्षा देने का काम किया करते थे. उन्होंने कहा गोविंद बाबू पूरी जिंदगी शिक्षा का अलख जगाने का काम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने एक घंटे के क्लास में छात्रों पढ़ाई के साथ साथ जुर्म और अन्याय के खिलाफ लड़ने की शक्ति प्रदान किया करते थे.

                  उन्होंने कहा कि उन्हे इसी महानता की वजह से राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया था. पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर भूपेंद्र मधेपुरी ने कहा कि अपने लॉज में बिना पैसे के निशुल्क छात्रों को रखने का काम करते थे और गरीब और असहाय बच्चों को मदद करने का भी काम किया करते थे.
   कार्यक्रम में जिला जदयू के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू के अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व पार्षद विजय कुमार विमल, पूर्व पार्षद रामकृष्ण यादव, शिक्षक अमित कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, लाल बहादुर प्रसाद यादव, प्रवीण कुमार पारो, विजेंद्र कुमार यादव, नागेश्वर प्रसाद यादव, समाजवादी नेता कांग्रेस प्रतिनिधि सहरसा,  मंजू देवी, दमाद किशोर कुमार, धीरेंद्र कुमार, भरत प्रकाश, प्रकाश रंजन, भानु प्रकाश, सुमित सागर, राजेश कुमार बबलू, गुलशन कुमार आदि लोगों ने उनकी महानता का बखान किया.
             वही रसबिहारी उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक गांधी शर्मा ने उनकी महानता का बखान अपने स्वरों में किया. वही साक्षरता के मुरलीधर ने गोविंद प्रसाद यादव पुस्तकालय भवन में 6000 का पुस्तक देने की घोषणा की. वहीं भूपेंद्र मधेपुरी ने भी 5000 पुस्तक देने की घोषणा की.
                      खेल शिक्षक संत कुमार ने सभी वक्ताओं से अनुरोध किया कि अगर हमारे गुरु जन गोविंद प्रसाद यादव  की प्रतिमा शहर में कहीं बनवाई जाए तो मुझे काफी खुशी होगी. उनके द्वितीय पुत्र राकेश कुमार डब्ल्यू ने कहा आज उनके नाम पर यह पुस्तकालय बनकर खड़ा है. यह उस महान आदमी की याद में बना है जो मजबूत इरादे का था.
                        उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए भी गौरव हासिल हुआ है, जब कि अक्सर पिता अपने पुत्र को घर बना कर देते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह अवसर मिला मैं अपने पिता के लिए एक मजबूत इरादे का घर तैयार कर सकूं. मैं अपने इरादों में कामयाब हुआ और वह मकान आज बनकर आप सबों के सामने तैयार है.
                उन्होंने कहा कि मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा गुरु देव संत बाबू का जिन्होंने यह प्रस्ताव आया है कि इनके प्रतिमा का निर्माण किया जाए. अगर यह अवसर हमें मिलता है तो मै एक पुत्र होने के नाते अगले साल आज के दिन ही प्रतिमा का अनावरण करवाऊंगा.
                 मौके पर नरेश पासवान, संत कुमार, डॉली गांधी, सेतु राज, प्रद्धुमन, नन्ही राज, गुलशन कुमार, सावन कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन  गोविंद ज्ञान ज्योति मंच के सचिव अरूण कुमार ने किया. सुनें पुत्र ने अपने पिता के लिए क्या कहा. सुनने के लिए क्लिक करें.

Post Bottom Ad

Pages