बीएनएमयू के कुलपति ने नए कुलपतियों को दी बधाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 मार्च 2018

बीएनएमयू के कुलपति ने नए कुलपतियों को दी बधाई

मधेपुरा 20/03/2018 
बीएनएमयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय ने महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्य पाल मलिक द्वारा तीन नए विश्वविद्यालयों में कुलपतियों एवं प्रति कुलपतियों की नियुक्ति का स्वागत किया है और इसके लिए कुलाधिपति के प्रति साधुवाद व्यक्त किया है.
         साथ ही पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ मुंगेर विश्विविद्यालय, मुंगेर एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति एवं प्रति कुलपति को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं. बीएनएमयू के कुलपति ने पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के कुलपति प्रो. राजेश सिंह एवं प्रति  कुलपति प्रो. प्रभात कुमार सिंह को विशेष रूप से पत्र भेजकर भी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं.
                    पत्र में उन्होंने लिखा है कि बीएनएमयू  पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ की मातृ संस्था है और यहाँ से हमेशा नये विश्वविद्यालय को सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नया विश्वविद्यालय आम जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के सफल होगा.


Post Bottom Ad

Pages