मधेपुरा 18/03/2018
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में मंगलवार को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आईसीपीआर), नई दिल्ली द्वारा संपोषित दो व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा.
यह महाविद्यालय के लिए एक विशेष अवसर है. क्योंकि आईसीपीआर, नई दिल्ली द्वारा महाविद्यालय को किसी भी आयोजन के लिए पहली बार अनुदान मिला है. यह जानकारी आयोजन सचिव डाॅ. सुधांशु शेखर ने दी.
उन्होंने बताया कि पहला व्याख्यान 'धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा' विषय पर बिहार दर्शन परिषद् के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. प्रभु नारायण मंडल का होगा.
दूसरा व्याख्यान 'धार्मिक सहिष्णुता एवं सर्वधर्म समभाव' विषय पर पीके राय मेमोरियल काॅलेज, धनबाद में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार अम्बष्ट का होगा.
व्याख्यान में उद्घाटनकर्ता बीएनएमयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) अवध किशोर राय एवं मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) फारूक अली होंगे.