राष्ट्रीय ख्याति दिलाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 मार्च 2018

राष्ट्रीय ख्याति दिलाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है

मधेपुरा 19/03/2018 
टीपी काॅलेज मधेपुरा को राष्ट्रीय ख्याति दिलाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है. हम सभी कार्य इसी उद्देश्य से प्रेरित होकर कर रहे हैं. इस उद्देश्य की पूर्ति में छात्र संघ की महती भूमिका है.
                  यह बात टीपी काॅलेज, मधेपुरा के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव ने कही. वे सोमवार को महाविद्यालय छात्र संघ के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ आयोजित परिचय कार्यक्रम में बोल रहे थे.
                       प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि काॅलेज में विकास कार्य जारी है और लगातार शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. सभी निर्वाचित प्रतिनिधि एवं आम छात्र-छात्राएँ इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएँ. साथ ही सब मिलकर वर्ग में विद्यार्थियों की शय प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने का प्रयास करें.
                   जब वर्ग विद्यार्थियों से भरा होगा, तभी सही मायने में महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक  डाॅ. राजीव रंजन, बायोटेक समन्वयक डाॅ. उदय कृष्ण, नामांकन प्रभारी  डाॅ. आर. पी. राजेश, सिंडीकेट सदस्य डाॅ.अजय कुमार,

                    सिंडीकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर, छात्र संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महासचिव प्रतिज्ञा रूचि, संयुक्त सचिव रोशन कुमार, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, अभिनव कुमार, हर्षवर्धन कुमार, नवनीत कुमार, ॠषिकेश विवेक, शानु कुमार, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages