फिर से हो गणित की परीक्षा, नहीं तो होगा प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 मार्च 2018

फिर से हो गणित की परीक्षा, नहीं तो होगा प्रदर्शन

मधेपुरा 31/03/2018
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पेपर लीक मामले में बोर्ड ने फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की इकोनॉमिक्स की परीक्षा की तारीख का ऐलान भी कर दिया है, जो कि 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
                   हालांकि अभी 10वीं बोर्ड की गणित की परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस परीक्षा का आयोजन पूरे देश में नहीं करवाकर केवल हरियाणा और दिल्ली में हीं परीक्षा करवाई जा सकती है. बोर्ड इस मामले में अगले 15 दिनों में फैसला लेगा.
                        इसी दौरान शनिवार को सीबीएससी बोर्ड के छात्रों ने कर्पूरी चौक को घंटों जाम कर पूरी तरह यातायात बाधित कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा इसी तरह बिहार बोर्ड की परीक्षा में भी का पेपर लीक हुआ था मगर बोर्ड ने इसे मानने से साफ इंकार कर दिया था.
                     उसी तरह सीबीएससी बोर्ड भी पेपर लीक लीक होने से इंकार कर रही है. छात्रों का कहना था कि बोर्ड का कहना है की बिहार में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. छात्रों ने मांग किया है कि जिस तरह 12वी के इकोनॉमिक्स को रद्द करते हुए पुनः परीक्षा लिया जा रहा है. उसी तरह 10वीं की गणित की परीक्षा को भी रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करें. छात्रों का यह भी कहना है कि हरियाणा और दिल्ली में बोर्ड द्वारा गणित की परीक्षा पुनः ली जा रही है. पर बिहार में लेने से इंकार किया जा रहा है.

                      बाद में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने छात्रों से वार्ता किया. आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने सड़क जाम तोड़ने का फैसला लिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने इसकी सुचना तुरंत हीं शिक्षा पदाधिकारी को दी. उन्होंने मौके पर पहुंच कर छात्रों से मांग पत्र लिया और कहा कि यह केंद्रीय बोर्ड भेज दिया जाएगा.
                   छात्रों ने कहा अगर 24 घंटे के अंदर पुनः परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई तो हम लोग फिर से सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे. वहीं शिक्षा विभाग के सचिव अनिल स्वरूप का कहना है कि अगर 10वीं परीक्षा का आयोजन पुनः किया जाता है तो परीक्षाएं जुलाई में आयोजित हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि जरुरत पड़ने पर हीं यह परीक्षा कराई जाएगी और इस मामले में अगले 15 दिनों में फैसला लिया जाएगा.
                   स्वरूप ने कहा कि पेपर लीक की समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं है. 10वीं की गणित परीक्षा को लेकर उन्होंने साफ किया कि चूंकि पेपर लीक का मामला दिल्ली और हरियाणा तक हीं सीमित था, इसलिए इन्हीं जगहों पर हीं फिर से परीक्षा कराई जा सकती है. अगर यह परीक्षा हुई तो जुलाई में की जाएगी.
                      देश के बाहर पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि भारत के बाहर पेपर लीक होने की कोई सूचना नहीं है, इसलिए उन जगहों पर फिर से परीक्षा कराने की कोई जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर देश के किसी अन्य जगह से पेपर लीक का मामला सामने आता है तो विभाग उन जगहों पर भी परीक्षा पुनः आयोजित करवाने के बारे में सोचेगी.

Post Bottom Ad

Pages