बीएनएमयू में फिर से शुरू हुआ परीक्षाओं का दौर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 मार्च 2018

बीएनएमयू में फिर से शुरू हुआ परीक्षाओं का दौर

मधेपुरा 21/03/2018
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में तीन माह बाद फिर से परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है. इंटर, मैट्रिक परीक्षा व छात्रसंघ चुनाव को लेकर विवि स्तरीय परीक्षाओं पर पिछले दो-तीन माह से ब्रेक लगा हुआ था.
                          छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर से सत्र नियमितीकरण के दिशा में विवि कार्य शुरू कर दिया गया है. बुधवार को विवि प्रशासन ने एकमुश्त कई परीक्षाओं की तिथि घोषित की.
                    कुलपति के आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीसीए प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2017, तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2017, चतुर्थ सेमेस्टर जून 2017, पाचम सेमेस्टर दिसंबर 2016, छठा सेमेस्टर जून 2016 एवं बीबीए, बीटीएसपी, बायोटेक ईयरली सहित एलएलबी पार्ट वन फस्र्ट ईयर 2017, पार्ट टू सेकेंड ईयर 2017, पार्ट थर्ड थर्ड ईयर 2016-17, प्री लॉ पार्ट वन परीक्षा 2017, एलएलबी पार्ट वन, पार्ट टू, पार्ट थ्री 2017 के विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी.

                     वहीं पीजी सेकेंड सेमेस्टर जून 2016, थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2015 की परीक्षाएं अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी.

Post Bottom Ad

Pages