नैक मूल्यांकन को मद्देनजर रखते हुए 19 समितियों का हुआ गठन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 अप्रैल 2018

नैक मूल्यांकन को मद्देनजर रखते हुए 19 समितियों का हुआ गठन

मधेपुरा 16/04/2018
टीपी काॅलेज, मधेपुरा में नैक मूल्यांकन की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न 19 समितियों का गठन किया गया है.
       इसके तहत नैक मूल्यांकन समिति, क्रीङा समिति, सेमिनार आयोजन समिति, साहित्य एवं वाद-विवाद समिति, सांस्कृतिक समिति, पुस्तकालय समिति, प्रकाशन समिति, बायोमैट्रिक एवं वाई-फाई समिति आदि का गठन किया गया है.
                       इसके अलावा परीक्षा समिति, अनुशासन समिति, परिसंपदा समिति, विकास समिति, वित्त एवं लेखा समिति, क्रय एवं विक्रय समिति, एंटी रैगिंग समिति, एंटी सेक्सुअल हरासमेंट समिति, शिकायत निवारण समिति, छात्र कल्याण समिति का भी गठन किया गया है.
                        यह जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव ने दी. उन्होंने बताया कि इन समितियों में विभिन्न शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी है. प्रधानाचार्य नैक समिति के अध्यक्ष होंगे.

                    डाॅ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, डाॅ. मुमताज आलम, डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, डाॅ. अजय कुमार, डाॅ. जवाहर पासवान, डाॅ. सुधांशु शेखर इसके सदस्य बनाए गये हैं. समाजसेवी संतोष कुमार प्राणसुखका और अभियंता महेन्द्र नारायण मंडल को आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

Post Bottom Ad

Pages