मुरलीगंज 15/04/2018
मुरलीगंज में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 501 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा - मुरलीगंज शहर के कचहरी स्थित शिवालय में शिवलिंग स्थापना को लेकर रविवार को 501 कन्याओं द्वारा कलश शोभा निकाली गई.
कलश शोभा यात्रा कचहरी स्थित शिवालय से निकलकर हाट बाजार के रास्ते मिड्ल चौक, दुर्गास्थान चौक, महावीर चौक, हरिद्वार चौक, गोलबाजार होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई.
कलश शोभा यात्रा में विधायक निरंजन मेहता भी श्रद्धालुओं के साथ शामिल होकर शहर का भ्रमण किये. कलश यात्रा में आयोजन कमिति के सदस्यों के अलावे स्थानीय संस्था के कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट तैनात थे. इसके लिए शोभा यात्रा में चार सदस्यी मेडिकल टीम भी भ्रमण कर रही थी.
बताया गया कि इस मौके पर 15 से 23 अप्रैल तक नौ दिवसीय महाशिवपुराण कथा के अलावे अलग - अलग दिन सती चरित्र, दक्ष यज्ञ विध्वंस, पार्वती तपस्या, शिव विवाह, कार्तिकेय का जन्म, तारकासुर संग्राम, गणेश जन्म, नन्दी का जन्म, गंगा उत्सव, भष्मासुर कथा, समुद्र मंथन, विषपान, राम - रावण की शिव भक्ति वाणासुर संग्राम, शिव के बारह ज्योर्तिलिंगो का वर्णन, पंचाक्षरी मंत्र, शिव तांडव, पूर्णाहुति हवण कार्यक्रम आयोजित होगी. बताया गया कि ग्यारह ज्योर्तिलिंगो का भ्रमण करवाकर शिवलिंग को मंदिर में स्थापित किया जायेगा.
जयमहाकाल के जयघोष से पूरा शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ हैं. वही मंदिर समिति के संयोजक संजय सुमन ने बताया कि शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूज्नोत्सव कार्यक्रम 15 से 23 अप्रैल तक लगातार चलता रहेगा. साथ ही कहा कि 24 अप्रैल को मंदिर समिति के द्वारा वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम जबलपुर मध्य प्रदेश से आये कथावाचक रविशंकर जी महाराज और बौंसी भागलपुर संस्कृत कालेज अाचार्य के सानिधय में होगा. इंस्पेक्टर जेपी चौधरी ने बताया कि शांती व विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी के साथ कुल 40 जवान और दो महिलाओं जवान को शामिल किया गया था.
शांति पूर्ण माहौल में भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर लोगों ने सदभावना का प्रतीक कायम किया हैं. मौके पर विधायक निरंजन मेहता, सीओ शशिभूषण कुमार, मंदिर कमिटि के अध्यक्ष शिवप्रकाश गड़ोदया, सचिव राजाराम रस्तोगी, संयोजक संजय सुमन, आयोजन समिति के सदस्य सह नपं पार्षद बाबा दनेश मिश्र, कोषाध्यक्ष चंदन रस्तोग, पूर्व नपं पार्षद विजय यादव, विकास अानंद, कैलाश भगत, सुनिल अग्रवाल, बबलू शर्मा, बजरंग अग्रवाल, नागेंद्र यादव, हरिओम अग्रवाल, शेरसिंह, उमेश चौधरी, गोपाल भूत, मनीष कुमार साह, प्रदीप भगत, चिराग अग्रवाल, राजेश भूत, सुशील साह, सुरेंद्र यादव, राजीव कुमार, प्रभात रंजन,राजू अग्रवाल, बेचो सिंह सहित हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित थे.
मुरलीगंज में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 501 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा - मुरलीगंज शहर के कचहरी स्थित शिवालय में शिवलिंग स्थापना को लेकर रविवार को 501 कन्याओं द्वारा कलश शोभा निकाली गई.
कलश शोभा यात्रा कचहरी स्थित शिवालय से निकलकर हाट बाजार के रास्ते मिड्ल चौक, दुर्गास्थान चौक, महावीर चौक, हरिद्वार चौक, गोलबाजार होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई.
कलश शोभा यात्रा में विधायक निरंजन मेहता भी श्रद्धालुओं के साथ शामिल होकर शहर का भ्रमण किये. कलश यात्रा में आयोजन कमिति के सदस्यों के अलावे स्थानीय संस्था के कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट तैनात थे. इसके लिए शोभा यात्रा में चार सदस्यी मेडिकल टीम भी भ्रमण कर रही थी.
बताया गया कि इस मौके पर 15 से 23 अप्रैल तक नौ दिवसीय महाशिवपुराण कथा के अलावे अलग - अलग दिन सती चरित्र, दक्ष यज्ञ विध्वंस, पार्वती तपस्या, शिव विवाह, कार्तिकेय का जन्म, तारकासुर संग्राम, गणेश जन्म, नन्दी का जन्म, गंगा उत्सव, भष्मासुर कथा, समुद्र मंथन, विषपान, राम - रावण की शिव भक्ति वाणासुर संग्राम, शिव के बारह ज्योर्तिलिंगो का वर्णन, पंचाक्षरी मंत्र, शिव तांडव, पूर्णाहुति हवण कार्यक्रम आयोजित होगी. बताया गया कि ग्यारह ज्योर्तिलिंगो का भ्रमण करवाकर शिवलिंग को मंदिर में स्थापित किया जायेगा.
जयमहाकाल के जयघोष से पूरा शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ हैं. वही मंदिर समिति के संयोजक संजय सुमन ने बताया कि शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूज्नोत्सव कार्यक्रम 15 से 23 अप्रैल तक लगातार चलता रहेगा. साथ ही कहा कि 24 अप्रैल को मंदिर समिति के द्वारा वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम जबलपुर मध्य प्रदेश से आये कथावाचक रविशंकर जी महाराज और बौंसी भागलपुर संस्कृत कालेज अाचार्य के सानिधय में होगा. इंस्पेक्टर जेपी चौधरी ने बताया कि शांती व विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी के साथ कुल 40 जवान और दो महिलाओं जवान को शामिल किया गया था.
शांति पूर्ण माहौल में भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर लोगों ने सदभावना का प्रतीक कायम किया हैं. मौके पर विधायक निरंजन मेहता, सीओ शशिभूषण कुमार, मंदिर कमिटि के अध्यक्ष शिवप्रकाश गड़ोदया, सचिव राजाराम रस्तोगी, संयोजक संजय सुमन, आयोजन समिति के सदस्य सह नपं पार्षद बाबा दनेश मिश्र, कोषाध्यक्ष चंदन रस्तोग, पूर्व नपं पार्षद विजय यादव, विकास अानंद, कैलाश भगत, सुनिल अग्रवाल, बबलू शर्मा, बजरंग अग्रवाल, नागेंद्र यादव, हरिओम अग्रवाल, शेरसिंह, उमेश चौधरी, गोपाल भूत, मनीष कुमार साह, प्रदीप भगत, चिराग अग्रवाल, राजेश भूत, सुशील साह, सुरेंद्र यादव, राजीव कुमार, प्रभात रंजन,राजू अग्रवाल, बेचो सिंह सहित हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित थे.